घर में बाधा हो जाने पर परिवार में कोई ना कोई हमेशा बीमार रहता है दवा करने पर ठीक नहीं होता है घर में लड़ाई झगड़ा लगे रहते हैं लोगों का दिमाग हमेशा गर्म चिड़चिड़ा गुस्से में सब लोग रहने लगते हैं
वही बड़ी कोई प्रेत बाधा हो तो लोगों की मृत्यु एकाएक होने लगती है यह एक प्रेत बाधा हो जाने के बाद लक्षण दिखाई देते हैं जिसके कारण व्यक्ति का पूरा जीवन नर्क के समान हो जाता है ।
इसीलिए आज हम आपके लिए घर की बाधा दूर करने के लिए 4 रियल तरीका बताने वाले हैं जिसके द्वारा इन नेगेटिव शक्तियों को दूर किया जाता है
इस 4 real तरीकों को जानने के लिए आपको पहले इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ना होगा। और हमारी बताई गई बातों को ध्यान से समझना होगा तभी आप इन बाधाओं को दूर कर सकते हैं और इनसे आप बच सकते हैं
क्योंकि यह प्रेत बाधा और अदृश्य ना दिखने वाली शक्तियां हैं जिसके कारण लोग इन पर विश्वास अक्सर लोग नहीं करते हैं इसी कारण वे लोग बहुत परेशान रहते हैं इसमें आपकी भी गलती नहीं है
क्योंकि जो चीज दिखाई ही नहीं देती तो लोग उन्हें मानेंगे क्यों जैसे एक तार में विद्युत दिखाई नहीं देती लेकिन छूने पर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है उसी प्रकार यह भूत प्रेत है दिखाई नहीं देते हैं लेकिन जिसके ऊपर होती है वह व्यक्ति को मारने की क्षमता रखते हैं।
घर में भूत प्रेत की बाधा
घर में भूत प्रेत की बाधा होने पर घर में कोई ना कोई किसी बीमारी के कारण अवश्य ही बीमार होगा यह तय है इससे कोई नहीं बच सकता क्योंकि भूत प्रेत एक अदृश्य ना देखने वाली आत्माएं होती हैं क्योंकि जो व्यक्ति मर जाता है
उसका बाहरी शरीर जो दिखाई देता है वह केवल मरता है लेकिन जो भीतर सुष्म ना दिखने वाली शरीर होती है वह नहीं मरती है वह आत्मा अगर आपके सामने भी आ जाए तो वह आपको दिखाई नहीं देगी क्योंकि वह पंच तत्वों की नहीं बनी होती है इसलिए जब वह बाधा किसी के भी शरीर के ऊपर जाती है
तो वह व्यक्ति को दिखाई नहीं देती है बस वह व्यक्ति को बीमार कर देती है वही कोई बड़ी शक्ति होने पर व्यक्ति के हाथ पैर को कपाने लगती है आंखें लाल कर देती हैं आंखों से आंसू बहने लगता है घर से भागने चिल्लाने रोने और रात में सोते समय डरावने भयानक सपने दिखाई देते हैं शरीर भयानक बिमारी आ जाती है ठीक नही होती है यह बताते हैं कि आपके घर में प्रेत बाधा है और आप उनसे पीड़ित हैं
अब बात आती है कि इन्हें कैसे दूर किया जाए तो इन्हें दूर करने के लिए कुछ तरीके बताए जा रहे हैं जिसके द्वारा आप इन्हें आसानी से दूर कर सकते हैं और इनसे बच सकते हैं।
यह बात आपको समझना : होगा कि जैसे शरीर में बुखार आने पर शरीर में किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर हम doctor के पास जाते हैं वह हमें दवाइयां देकर ठीक कर देता है
लेकिन वह दवाइयां केवल शरीर पर काम करती है लेकिन जब आपके शरीर में कोई भूत प्रेत होगी तो वह दवाई कैसे काम करेगी इसीलिए जब भी भूत-प्रेत आपके शरीर में प्रवेश करते हैं तो वह बीमारी पैदा करते हैं लेकिन जो आप दवाई खाते हैं
वह दवाई तो बीमारी ठीक करने में काम करती है लेकिन भूत-प्रेत उस बीमारी को बार-बार उत्पन्न करते हैं जिसके कारण वह बीमारी खत्म नहीं होती है बस यही कारण है कि भूत-प्रेत के शरीर में होने पर वह बीमारी ठीक नहीं होती हैं जिसके कारण वह भूत-प्रेत पकड़ा जाता है।
मुख्य बात : प्रेत बाधा में भूत प्रेत होते हैं और भूत-प्रेत दिखाई नहीं देते हैं और सामान्य लोग उन्हें न देख सकते हैं ना उन्हें पकड़ सकते हैं वे उनका कुछ भी नहीं कर सकते हैं इसीलिए उन्हें पकड़ने के लिए खास लोग बनाए गए हैं जो इन शक्तियों को शक्तियों के द्वारा पकड़ते हैं और इनको दंड देते हैं और इनको भगाते हैं और इन्हीं लोगों के द्वारा इनको दूर किया जाता है
Read more :
- प्रेत बाधा के लक्षण और संकेत। प्रेत बाधा दूर करने का उपाय
- सर्वबाधा-निवारण मंत्र। ऊपरी बाधा निवारण मंत्र
- भूत भगाने का मंत्र हिंदी में। प्रेत बाधा निवारण मंत्र।
- ऊपरी प्रेत बाधा चक्कर के लक्षण और उपाय दूर करने का आसान तरीका
- ऐसे 10 लक्षण बताते हैं कि आपके शरीर में भूत प्रेत है
घर की बाधा दूर करने का real 4 उपाय तरीका
घर की बाधा दूर करने के लिए आपको इन तरीकों के द्वारा अपने घर की बाधाओं को दूर कर सकते हैं जैसे बुखार आने पर doctor के पास जाते हैं या doctor को बुलाते हैं
इसी प्रकार वही बाधा अगर आपके घर में है तो आप किसी नजदीकी तांत्रिक या ओझा या मंत्र सिद्ध वाले या के पास जाएं या उनको अपने घर में बुलाए तो वह आपके घर से बड़ा को दूर कर देंगे।
1.सिद्ध पुरुष को बुलाएं :
अपने गली मोहल्ले कस्बों में कोई ऐसा सिद्ध पुरुष होगा जो भूत-प्रेत जैसी नेगेटिव शक्तियों को दूर करता हो बाधाओं से घरों को बचाता हो उनको आप अपने घर पर बुलाएं या उसके पास जाएं
और उनसे कहे की आप मेरे घर से बाधा को दूर कर दें तो वह सिद्ध पुरुष आपके घर से बाधा को कुछ ही घंटे में दूर कर देगा यह सबसे सरल तरीका और रियल तरीका है
इसी तरीके के द्वारा ही भूत प्रेत बाधाओं को दूर किया जाता है और यही तरीका रियल में काम आता है क्योंकि अदृश्य शक्तियों को दूर करने के लिए शक्तियां ही काम आती है
और एक सिद्ध पुरुष शक्तियों से बात कर लेता है उनसे काम करवाता है और उसी के द्वारा वह बाधाओं को दूर करता है।
2. ओझा को बुलाएं या उसके पास जाएं :
एक बड़ा या छोटा ओझा हर एक गली मोहल्ले में होता ही होता है आप उसे अपने घर में बुला लाए या उनके पास चले जाएं और अपने घर से उस बाधा को दूर करने के लिए कहें या जिसके ऊपर वह बाधा है
उसको आप दिखाएं तो वह ओझा आपके शरीर और आपके घर से बाधा को कुछ ही घंटे में दूर कर देगा और इसके दौरान आपसे कुछ खर्च भी हो सकते हैं
ध्यान रहे कुछ ओझा ढोंगी होते हैं और उनसे बच के रहे और जो ईमानदार होते हैं उन्हीं के पास जाएं अन्यथा वे आपको चुना भी लगा सकते हैं
3. तांत्रिक के पास जाएं :
तांत्रिक थोड़े खतरनाक होते हैं और उनसे काम लेना थोड़ा रिस्की होता है इसलिए इनके पास जाने से पहले आपके पास कोई बड़ी बाधा हो जो अन्य किसी से ठीक नहीं हो रही हो तो ही आप उनके पास जाएं
और इनसे बाधा को दूर करने के लिए कहे छोटी-मोटी बाधाओं लेकर इनके सामने न जाएं क्योंकि वह बड़े शक्तिशाली होते हैं इसलिए इनको केवल बड़ी-बड़ी जो शक्तियां आपको परेशान कर रही हैं
जो भूत आपको छोड़ नहीं रहे हो तो ही आप इनके पास जाए तो वह आपके घर से या आपके शरीर के ऊपर से बाधा को दूर कर देंगे।
4. मंत्र सिद्ध व्यक्ति को बुलाए :
मंत्र सिद्ध व्यक्ति एक ऐसा व्यक्ति होता है जो अपने मत्रों के द्वारा किसी के भी शरीर और घर से बाधा को दूर करता है वह अपने मत्रों के द्वारा किसी के भी घर से बाधा को आसानी से दूर करता है
इसलिए नजदीकी या दूर हो तो उन्हें अपने घर बुला लाए या तो खुद चले जाए तो वह अपने मंत्र के द्वारा आपके घर से उस बाधा को कुछ ही घंटे में दूर कर देगा और आपका पूरा परिवार सुखी से हो जाएगा और आप कुछ ही समय में इस बाधा को दूर कर देंगे और आप प्रेत बाधा से छूट जाएंगे।
यह जो हमने आपको 4 तरीके बताए हैं यह तरीका बड़े से बड़े कितने भी भूत-प्रेत बाधा होंगे आप इन चार तरीकों से सभी प्रकार के बाधाओं को दूर कर सकते हैं
यह उपाय ही आपको बाधाओं से मुक्ति दिलाएगी अन्यथा आप किसी भी प्रकार इनसे बच नहीं सकते क्योंकि अदृश्य शक्तियां हैं आप उनको ना पकड़ सकते हैं ना देख सकते हैं इसीलिए इनसे बच पाना मुश्किल होता है ।
और सामान्य व्यक्ति इनको पकड़ नहीं सकता इन्हें पकड़ने के लिए आपको ओझा बनना पड़ेगा या शक्ति प्राप्त करनी होगी तभी आप इनको पकड़ सकते हैं
ऐसा तो आप करेंगे नहीं इसलिए आप सबसे अच्छा या तरीका है यही है कि आप उन्हीं लोगों को पकड़े जो इन शक्तियों को लिए हैं और भूत प्रेतो को दूर करते हैं
और सबसे कम समय में यह समस्या आपसे दूर कर देंगे ऐसे भी किसी भी प्रकार के समस्या अगर आपको है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं हम आपकी समस्याओं का निवारण करने में हमेशा तत्पर रहते है Ok👍 ........