भूत प्रेत ऐसे नेगेटिव शक्तियां होती हैं जो दिखाई नहीं देती हैं लेकिन व्यक्ति को बहुत परेशान करती हैं व्यक्ति को बड़े-बड़े बीमारियों समस्याओं में डाली रहती हैं और उन्हें बीमार करके उनका जीवन तहस-नहस कर देती हैं पूरे परिवार को कंगाल बना देती है और व्यक्ति को दुख तकलीफ देती रहती हैं इन्हीं सब समस्याओं का निदान के लिए हमारे धर्म ग्रंथो में बहुत सारे मंत्र बताए गए हैं जिसका उपयोग करके कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का भूत प्रेत हो उसका निवारण इन मंत्रो द्वारा किया जा सकता है इन्हीं को दूर करने के लिए हम आपके लिए ऐसे ही मंत्र लाए हैं जिसका विधि पूर्वक पालन करने से उच्चारण करने से आप किसी भी प्रकार का भूत प्रेत को आप आसानी से दूर कर सकते हैं उन्हें भगा सकते हैं

भूत भगाने का मंत्र हिंदी में 

भूत प्रेत दूर होने का यन्त्र-इस यंत्र को त्रासागंध से भोजपत्र पर लिखकर घर में रखे तो जरा भी डरे नहीं । इस यंत्र को चांदी की नोख से शमशान की मिट्टी से लिखकर भूत के सताए हुए मरीज के माथे पर दो मिनट तक रखकर तालाब में फेंक दे भूत प्रेत जो कुछ भी हो फोरन वहा से भाग जाए भागते समय पीछे ना देखे।

यंत्र, भूत प्रेत भगाने का यंत्र,मंत्र,


इसे भी पढ़े।   प्रेत बाधा के लक्षण और संकेत। प्रेत बाधा दूर करने का उपाय /

प्रेत बाधा दूर करने के लिए मंत्र हिंदी में 

ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।

प्रेत बाधा नाश के लिए मंगलवार के दिन किसी कागज पर इस यन्त्र लिखकर रोगी के हाथ या गले में बांध दें। इस गायत्री- मंत्र से जल को अभिमंत्रित करके उक्त जल रोगी को पिला दे तथा उसके सारे अंगों पर छिड़क दे । यंत्र बंधा रहे दे और गायत्री-मंत्र का प्रयोग प्रतिदिन दो बार करे सुबह स्याम करे। यंत्र कुछ इस प्रकार लिखें। 

यंत्र, भूत प्रेत बाधा दूर करने का यंत्र. मंत्र,भूत निवारण मंत्र,


भूत प्रेत की दुनिया बिल्कुल ही अलग है साधारण कोई भी इंसान किसी भी अदृश्य आत्मा भूत-प्रेत को नहीं देख सकता है इसीलिए इन सबको दूर करने के लिए हमें किसी तांत्रिक या ओझा के पास जाना पड़ता है या इनको दूर करने के लिए हमारे ग्रंथो में मंत्र बताए गए हैं जिसकी सहायता से व्यक्ति इन नेगेटिव शक्तियों को दूर कर सकता है बाकी सारे प्रयोग बेकार हैं कोई भी साधारण आदमी इन नेगेटिव शक्तियों को दूर नहीं कर सकता है इन्हीं कुछ तरीकों से इन शक्तियों को दूर किया जा सकता है

 Conclusion 

इन दोनों तरीकों से आप अपने किसी भी सदस्य के शरीर से भूत को भगा सकते हैं और अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं मंत्र के तरीके हम मंत्रो की किताबों से लाते हैं और जो इसमें हमारा अनुभव है उसके आधार पर आपको हम जानकारी प्रदान करते हैं इसमें आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो आप हमें कृपया करके बताएं उसका हम निदान करने का प्रयास करेंगे।