जय श्री राम भूत प्रेत एक अदृश्य ना देखने वाली शक्तियां हैं जब वे शरीर में प्रवेश करती हैं तब वे शरीर में असमान्य रूप से शरीर में अनेकों प्रकार के बीमारियां पैदा कर देते है व्यक्ति की आंखें लाल हो जाना अनेकों प्रकार के दिमाग में विचार आना मस्तिष्क से उलझन होना घर से भागने जैसी विचार आना घर के लोगों पर अधिक गुस्सा करना घर के लोगो पर चिढ़ना शरीर में बिना कारण ही बीमारी होना और दवा करने पर ठीक नहीं होना जैसे असमान्य लक्षण दिखाई देते हैं जब कोई भूत प्रेत आपके शरीर में प्रवेश करते हैं तो आप उनको कैसे पहचानेंगे इसीलिए हम आपके लिए ऐसे 10 लक्षण बताएंगे जिसके द्वारा आप आसानी से भूत शरीर में है या नहीं है इन लक्षणों से आप पकड़ सकेंगे और खुद को भूत प्रेत से छुटकारा पा सकेंगे.


शरीर में भूत होने के 10 लक्षण 10 signs of ghost in your body


भूत एक अदृश्य ना देखने वाली शक्तियां होती हैं इनको आप अपनी आंखों से नहीं देख सकते हैं इनको केवल कुछ ही लोग जिनके पास शक्तियां होती हैं वे ही लोग इनको देख सकते हैं उनसे बातें कर सकते हैं और उनको भगा सकते हैं और आप इन्हें नहीं देख सकते हैं ना आप इन्हें भगा सकते हैं जब भी आपके शरीर में आ जाते हैं तो आप इन्हें आते ना जाते इन्हें आप किसी भी प्रकार से नहीं देख सकते हैं लेकिन शरीर में भूत प्रवेश करते हैं तो वे व्यक्ति के शरीर में कुछ लक्षण दिखाते हैं जिसके द्वारा आप इन्हें पकड़ सकते हैं अन्यथा ऐसा कोई रास्ता नहीं है जिसके द्वारा आप इन्हे पकड़ सके क्योंकि अदृश्य चीजों पर हमारा नियंत्रण नहीं होता है और जब हम इन्हें देख नहीं सकते तो इन्हें पकड़ने का प्रयास बेकार है चलिए जानते हैं कि जब भूत आपके शरीर में प्रवेश करते हैं तो आपके शरीर में क्या-क्या लक्षण दिखाते है।


शरीर में भूत होने लक्षण, शरीर में भूत के लक्षण,शरीर में भूत,भूत के लक्षण,प्रेत बाधा के लक्षण,


1. बिना कारण ही अस्वस्थ होना : 

शरीर में भूत होने पर शरीर में किसी भी स्थान पर बिना कारण ही बीमारी का आ जाना दवा करने पर ठीक नहीं होना दवा करने पर एक बीमारी ठीक होना और फिर दूसरी बीमारी का शरीर में आ जाना बीमारी का ठीक ना होना और बीमारी होने का कोई भी कारण ना मिलना की बीमारी क्यों हो रही है और बीमारी अपना रंग बदल कर आ जा रही है इसीलिए इसका मुख्य कारण भूत प्रेत से ही होता है जिन लोगों में ऐसे लक्षण देखने को मिलते है उन लोगों में अधिकतर भूत प्रेत ही होते हैं जो लोगों के शरीर में प्रवेश कर के  अनेको प्रकार की बीमारियां पैदा करते हैं और उन्हें और अस्वस्थ कर देते हैं 

 

2.रात में डरावने सपने आना : 


जिन लोगों के शरीर में भूत होते हैं रात में सोते समय उनके सपने में भूत प्रेत का दृश्य दिखाई देना डरावने सपने आना ऐसे लक्षण बताते हैं कि आपके शरीर में भूत प्रेत प्रवेश कर चुके हैं और वह आपको सचेत कर रहे हैं कि मैं आपके शरीर में आ गया हूं क्योंकि वह आत्माएं आपको सपना के द्वारा आपको बतलाते हैं कि आपके शरीर में भूत आ चुका हु रात में सपना अधिकतर लड़कियों महिलाओं को अधिकतर होते हैं और पुरुषों को कुछ कम ही होते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि सपना सबको बराबर आए कुछ लोगों को सपने भी नहीं आते हैं तो इसका अर्थ य नहीं है कि जिनको भूत प्रेत पकड़े हैं उनको सपने जरूरी आए। इसलिए यह सपने किसी किसी को दिखाई दे सकते है


3. आंखे बिना कारण लाल होना : 


शरीर में भूत होने पर बिना कारण ही आंखें लाल हो जाना फिर ठीक हो जाना फिर आंखें लाल हो जाना मन उदास होना चेहरे का रंग उतरना जैसी लक्षण संकेत भूत प्रेत के आ जाने से ही होता है भूत से ग्रसित व्यक्ति की आंखें लाल और गुस्से में दिखाई दे तो यह साफ लक्षण बताता है कि आपके शरीर में भूत है

 

4. बार बार गुस्सा आना : 


जिन लोगों के शरीर में भूत प्रेत होते हैं उन लोगों को छोटी छोटी बातो  पर गुस्सा अधिक आता है हर बात पर वे गुस्सा करने लगते हैं किसी की भी नहीं सुनते हैं वे अपनी ही बात को रखना पसंद करते हैं और दूसरे लोगों को क्षति पहुंचाते है केवल अपनी ही करते हैं जब ऐसे लक्षण दिखाई दे तो आप समझ जाएंगे उनके दिमाग में प्रेत बाधा ने असर कर दिया है जिसके कारण वे अपना संतुलन खो बैठे हैं


4. सिर भारी होना: 


भूत प्रेत से ग्रसित व्यक्ति का दिमाग हमेशा भारी रहता है शरीर में भूत जिस स्थान पर निवास करता है उस स्थान पर बीमारी पैदा कर देता उस स्थान पर किसी भी प्रकार का रोग पैदा कर देता है जब वह सिर में प्रवेश करता है तो सिर में भारी सा लगने लगता है ऐसा लगता है कि कुछ सर में है और दिमाग में अधिक मात्रा में कल्पनाएं विचार देने लगता है आपको बेचैनी घबराहट तेजी से होने लगता है ऐसे लक्षण बताते हैं कि आपके शरीर में भूत है


5. दिमाग में अधिक विचार आना : 

 

जिन लोगों के शरीर में भूत होते हैं उन लोगों के मस्तिष्क में बिना कारण ही अधिक मात्रा में विचार आते हैं जिसके कारण वे किसी भी प्रकार का काम नहीं कर पाते हैं इस विचारों के आने से उनका सिर दर्द करने लगता है वे किसी भी एक विचार पर स्थिर नहीं रहते हैं और उनके दिमाग में अधिक विचार आने से उनको घबराहट बेचैनी उलझन महसूस होने लगता है ऐसा लक्षण दिखे तो आप समझ जाएंगे आपके शरीर में भूत प्रेत निवास कर चुके हैं


शरीर में भूत होने पर आपके दिमाग में प्रवेश करते है तो आपको वे इतना ज्यादा विचार देगा कि आप घबराने लगेंगे आपका सिर फटने लगेगा ऐसा आपको लगे तो समझ जाएं कि आपके शरीर में भूत है क्योंकि जो आपका मन है वह खुद से आपको इतना विचार पैदा नहीं कर सकता उसकी लिमिट इतना नहीं है कि आपको वह विचारों के सैलाबों में आपको परेशान करें आप के दिमाग में अधिक विचार वे भूत प्रेत ही पैदा करते हैं जिसके कारण आपका मस्तिष्क फटने लगता है


6 . शरीर में बीमारी का होना : 


जिन लोगों के शरीर में भूत होते हैं उन लोगों के शरीर में किसी एक स्थान पर बीमारी का होना निश्चित होता है क्योंकि कोई भी भूत-प्रेत किसी के शरीर में प्रवेश करते हैं तो वे शरीर में बीमारी पैदा कर कर ही वे अपना लक्षण दिखाते हैं इसी कारण उनका पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि व्यक्ति को समझ नहीं आता है कि यह बीमारी है या भूत-प्रेत के कारण यह बीमारी हुआ है सबसे बड़ी यही समस्या लोगों को परेशान करती है लेकिन इसको पहचानने का यही तरीका है कि जब वह बीमारी आएगी तब बिना कारण ही आपके शरीर में बीमारी पैदा हो जाएगी आपके शरीर में एका एक बीमारी का होना लक्षण बताते हैं कि आपके शरीर में कोई बीमारी नहीं है वह प्रेत बाधा ही आपको परेशान कर रही है जिसके कारण आपके शरीर में बीमारी आ गया है


7. लंबे समय से बीमारी का होना :

आपके शरीर में किसी भी प्रकार का बीमारी जो लंबे समय से है कितनी भी दवा आपने कर लिया है लेकिन वह ठीक नहीं हो रही है वह बीमारी ठीक होने का नाम ही नहीं ले रही है ऐसा लक्षण दिखे तो आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि बीमारी का ना ठीक होना यह सांप लक्षण दिखाता है कि आपके शरीर में भूत प्रेत का निवास है क्योंकि कोई भी बीमारी हो दवा के द्वारा ठीक किया जा सकता है अगर वह बीमारी ठीक नहीं होती है आपका दवा करने पर कुछ देर के लिए राहत आराम मिलने के बावजूद भी वह फिर बीमारी पैदा हो जा रही है यह साफ लक्षण बताता है कि आपके शरीर में भूत प्रेत बाधा है


8.शरीर में बैचेनी घबराहट लगना : 


शरीर में भूत आने पर जब वह आपके मस्तिष्क में जाता है तब आपको बिना कारण ही बेचैनी घबराहट दिमाग में उलझन दिमाग में अधिक विचार आना जैसे लक्षण बताते हैं कि आपके शरीर में भूत निवास कर चुका है क्योंकि शरीर खुद से आपको बेचैनी घबराहट दिमाग में अधिक विचार देना खुद से नहीं कर सकता ऐसा आपके साथ तभी होता है जब आपके शरीर में किसी भी प्रकार का बीमारी हो या आप कोई भारी काम कर रहे हो तब ऐसा देखने को मिलता है लेकिन आपको अचानक ऐसा लगने लगे तो आप तुरंत सतर्क हो जाए कि आपके शरीर में भूत आ चुका है



9. किसी भी काम में मन का ना लगना :


भूत से ग्रसित व्यक्ति जब वह किसी भी काम को करता है तब उसका मन लगातार दूसरे कामों में भागता है जब वह उस काम को करता है तब उस काम से भी मन भागता है मन में अधिक विचार आने से किसी भी काम में मन का ना लगना और अधिक दिमाग में टेंशन निद्रा आने के लक्षण बताते हैं कि आपके शरीर में भूत प्रेत है

10.घर में पागलों जैसे हरकते करना: 


जिन लोगों को कोई प्रभावशाली भूत प्रेत पकड़ लेते हैं तो वे लोग के हरकतें साफ दिखाई देने लगते हैं उनकी आंखें एकाएक लाल हो जाती है वे किसी की बात को नहीं मानते हैं पागलों जैसी हरकतें करने लगते हैं किसी को मार देना गाली दे देना सबके ऊपर गुस्सा करना और घर से भागने जैसे हरकतें करने लगे तो आप तुरंत सतर्क हो जाए ऐसा होने पर भूत-प्रेत आपके शरीर को अधिक तेजी से प्रभावित कर रहे होते हैं यह लक्षण बेहद ही खतरनाक होता है आप यह लक्षण दिखे तो तुरंत सतर्क हो जाए । अन्यथा वह बुरी आत्मा भूत से ग्रसित व्यक्ति को कुछ भी कर सकती है

Reed more

प्रेत बाधा के लक्षण और संकेत। प्रेत बाधा दूर करने का उपाय


शरीर से भूत प्रेत को दूर करने का तरीका


शरीर से भूत प्रेत जैसी शक्तियों को जो अदृश्य रूप में कार्य करती हैं जो आपको अधिक बीमारियों समस्याओं में आपको परेशान करते हैं उन शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे दो तरीके बताएंगे जिसके द्वारा आप इन तरीकों से आसानी से और कुछ ही समय में इनसे छुटकारा पा सकते हैं भूत एक अदृश्य आत्माएं होती हैं और इनको दूर करने के लिए शक्तियों का सहारा लेना पड़ता है भौतिक चीज इनको दूर करने में असमर्थ हैं अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि खुद से इसको दूर कर सकते हैं तो आपका सभी प्रकार का प्रयास असफल हो जाएगा क्योंकि जिसे आप देख ही नहीं सकते उन्हें आप कैसे दूर कर सकते हैं उनसे आप कैसे लड़ाई ले सकते हैं उनसे लड़ाई लेने के लिए आपके पास शक्तियां होनी चाहिए तभी आप उनसे लड़ाई ले सकते हैं अन्यथा नहीं ।


1. तांत्रिक के पास जाए :


भूत प्रेत को दूर करने के लिए सर्वप्रथम आप अपने नजदीकी किसी तांत्रिक के पास जाए और उनसे आग्रह करें कि आप हमारे शरीर से भूत को उतार दे उसको दूर कर दें तो वह तांत्रिक आपके शरीर से कुछ ही घंटे में आपके शरीर से उस भूत को भगा देगा और आप पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।


2. ओझा के पास जाए :


भूत को दूर करने के लिए आप किसी ऐसे ओझा के पास जाएं जो भूत-प्रेत को दूर करने का ज्ञान रखता हो उसके पास अपनी समस्या लेकर जाएं तो वह आपको कुछ ही समय में आपके शरीर से भूत प्रेत से छुटकारा दिला देगा।


3. मंत्र सिद्ध के पास जाए :


आपके शहर गांव मोहल्ले में जो व्यक्ति भूत भगाने का मंत्र सिद्धि प्राप्त किया हो जो मंत्रो से भूत प्रेतो को भगाता हो उसके पास जाएं और वह आपके शरीर से मंत्रो के द्वारा भूत को आसानी से निकाल देगा और आप पूरी तरह चंगा हो जाएंगे ।


तांत्रिक और ओझा और मंत्र सिद्धि वाले भूत प्रेतो से लड़ने की उनमें शक्तियां होती हैं वे लोग अपने देवी देवता को प्रसन्न किए रहते हैं और उन्हीं से भूत प्रेत को दूर करते हैं क्योंकि शक्तियों से केवल शक्तियों से ही लड़ा जा सकता है इसी कारण भूत-प्रेत बाधाओं को केवल तांत्रिक ओझा या कोई देवी देवता ही ठीक कर सकता है क्योंकि उन्हीं के पास शक्तियां होती हैं और आप अपने से खुद से भूत प्रेत को अपने शरीर से नहीं निकाल सकते हैं क्योंकि आपके पास शक्तियां नहीं होती हैं बस यही कारण होता है इसीलिए आप भूत प्रेत को दूर करने के लिए किसी तांत्रिक ओझा के पास जाए या किसी मंदिर में जाएं जहां पर भूत-प्रेत को दूर किया जाता हो और आपको आसानी से भूत प्रेत से मुक्ति मिल जाएगी।



निस्कर्ष 

आज आपने जाना की किन लक्षणों के होने से व्यक्ति के शरीर में भूत होते हैं यह 10 लक्षण जब आपके शरीर में दिखाई दे यह दूसरे के शरीर में दिखाई दे तो आप इन लक्षणों से आसानी से पकड़ सकते हैं कि आपके शरीर में भूत है या दूसरे के शरीर में भूत है यह लक्षण भूत-प्रेत को पकड़ने में आपकी बड़ी ही सहायता करेगी देखिए कोई भी भूत प्रेत जब आपके शरीर में आता है तो वह आपकी आंखों से दिखाई नहीं देता है जिसके कारण उसको पकड़ना मुश्किल हो जाता है लेकिन जब वह आपके शरीर में जाता है तब कुछ लक्षण दिखाई देते हैं तो आप उसे उस लक्षण के द्वारा आप उसको पकड़ सकते है 


भूत प्रेत एक अदृश्य आत्माएं होती हैं जिनको आप देख नहीं सकते हैं इसी का वह फायदा उठाकर आपको परेशान करती है इसलिए आपको अपने आंखों से दिखाई ना दें तो इसका यह मतलब नहीं है कि वह भूत-प्रेत नहीं है भूत प्रेतो को पकड़ने के लिए आपको अपने शरीर होने वाले लक्षणों के आधार पर उन्हें पकड़ सकते हैं अन्यथा ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिसके द्वारा आप उन्हें पकड़ सके और यह पता कर सके कि यह भूत प्रेत है क्योंकि वह अदृश्य चीज हैं जो दिखाई नहीं देती हैं आज आपने जाना कि शरीर में किन लक्षणों से पता लगाया जा सकता है कि शरीर में भूत प्रेत हैं और भी भूत-प्रेत जैसी समस्याओं का आपको जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।