शरीर में दर्द होने की समस्या जब किसी को हो जाती है तो वह बड़ी परेशान करती है व्यक्ति दर्द से घबराने लगते है दिन भर कष्ट में रहते है इसको देखते हुए हम आपके लिए शरीर का दर्द दूर करने का साबर मंत्र लाए हैं जो आपके शरीर के किसी भी स्थान पर दर्द हो उसे आसानी से ठीक कर देगा और आप पूरी तरह चंगा स्वस्थ हो जाएंगे।
यह मंत्र साबर मंत्र का सबसे शक्तिशाली मंत्र है जिसके द्वारा शरीर का दर्द दूर किया जाता है इस मंत्र को आप विधि अनुसार जप करके सिद्ध करने के बाद इसका उपयोग कर सकते हैं। और अपनी समस्या को ठीक कर सकते हैं।
शरीर का दर्द दूर करने का यह खास शाबर मंत्र आपको दर्द से छुटकारा दिलाएगा
शरीर का दर्द दूर करने का शाबर मंत्र
मंत्र है : लखकर फरा उन हरदी नीलगर्क शुद्ध जहां।
उक्त मन्त्र को दही व पीली मिट्टी के मिश्रण से एक सो आठ बार भोज पत्र या। सादे कागज पर लिखकर सिद्ध कर लें। फिर प्रयोग करते समय पीली मिट्टी के बराबर वजन का गुड़ बच्चों में बाँट दें तो केसा भी शरीर दर्द क्यों न हो, दूर हो जाता हैं।