प्रेत बाधा एक समस्या है जिसके हो जाने पर व्यक्ति बिना कारण ही बीमार अशांत गुस्से में रहने लगता है घर का काम हर प्रकार से बिगड़ने लगता है घर में कोई ना कोई बीमार हमेशा रहता है जिसके ऊपर प्रेत बाधा होती है उसके ऊपर कितनी भी दवाई उपचार किया जाए लेकिन उससे ठीक नहीं हो पाता और व्यक्ति को कुछ भी समझ में नहीं आता कि आप क्या करें क्योंकि एक बीमारी और प्रेत बाधा में कोई अंतर नहीं होता है बस केवल इतना अंतर होता है 

कि प्रेत बाधा से ग्रसित व्यक्ति को कितना भी दवा डॉक्टर को दिखा ले फिर भी उसे ठीक नहीं किया जा सकता वह बीमारी हमेशा बनी रहती है जब तक की प्रेत बाधा से मुक्ति न प्राप्त किया जा सके इसीलिए प्रेत बाधा जैसे नेगेटिव शक्तियों को दूर करने के लिए ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप किसी भी प्रकार का नेगेटिव शक्ति हो या बुरी शक्ति हो उसको आप कुछ ही समय में आसानी से दूर कर सकेंगे।  

किसी भी समस्याओं को ठीक करने के लिए एक सिस्टम तरीका बनाया गया है जैसे एक मकान के मरमत करने के लिए एक मिस्त्री होता है और एक बीमार व्यक्ति को ठीक करने के लिए डॉक्टर होता है इसी प्रकार किसी भूत प्रेत बाधा से ग्रसित व्यक्ति को ठीक करने के लिए आपके समाज में लोग होंगे जो भूत-प्रेत जैसी समस्याओं को ठीक करते होंगे उन्हीं के द्वारा प्रेत बाधा को दूर किया जा सकता है बाकी अन्य तरीका अपनाने से कोई फायदा नहीं है केवल आपका समय ही बर्बाद होगा आगे।


प्रेत बाधा के लक्षण । pret badha ke lakshan 


भूत प्रेत से ग्रसित व्यक्ति हमेशा बीमारी में रहता है मन अशांत कामकाज में मन ना लगना घर में लड़ाई झगड़ा लगे रहना हर काम बिगड़ते रहना परिवार में उठक पठक लगे रहना जिसके ऊपर प्रेत बाधा होती है वह हमेशा बीमार रहता है वह बीमारी कुछ भी हो सकती है उसकी पहचान यह है कि उस बीमारी को ठीक करने का जितना भी प्रयास किया जाए ठीक नहीं हो पाना फिर से हो जाना या उस व्यक्ति के ऊपर से वह बीमारी हटके दूसरे के ऊपर चला जाना इसी प्रकार घर में कोई ना कोई बीमार रहना कोई ताकतवर प्रेत बाधा कर दिया गया हो तो व्यक्ति के हाथ पैर पकाने लगते हैं लोगों से झगड़ा करना गाली देना बिना कारण ही रोना घर से भागने लगना शरीर में किसी न किसी स्थान अंग में दर्द होना दावा करने पर ठीक ना होना यह विशेष लक्षण प्रेत बाधा के व्यक्ति में देखे जाते हैं ऐसा आपको दिखे तो आप तुरंत सतर्क हो जाए कि इस व्यक्ति के ऊपर प्रेत बाधा है

प्रेत बाधा से मुक्ति के उपाय,प्रेत से मुक्ति,प्रेत बाधा निवारण,


प्रेत बाधा से मुक्ति के उपाय

प्रेत बाधा से ग्रसित व्यक्ति को अपने आसपास किसी निजी स्थान में किसी तांत्रिक या ओझा को ढूंढने या किसी ने मंत्र सिद्ध किया हो और वह प्रेत बाधा को दूर करने वाला हो ऐसे व्यक्ति के पास जाकर प्रेत बाधा से ग्रसित व्यक्ति को दिखाएं और उनसे प्रेत बाधा को दूर करने की प्रार्थना करें और वह कुछ ही समय में उस व्यक्ति के शरीर से प्रेत बाधा को आसानी से मुक्ति प्रदान कर देंगे यह तरीका सबसे सरल और आसान है जैसे बुखार आने पर व्यक्ति अपने निजी स्थान में जाकर किसी डॉक्टर को दिखाता है और कुछ ही समय में बुखार को ठीक कर लिया जाता है


उसी प्रकार प्रेत बाधा से ग्रसित व्यक्ति को किसी तांत्रिक या ओझा के पास जाकर उनसे प्रेत बाधा को दूर किया जाता है यह तरीका सबसे ही आसान वह अच्छा माना जाता है इसके अलावा अन्य तरीके बेहद ही कम काम करते हैं और उन तरीकों से प्रेत बाधा से मुक्ति प्राप्त करना कठिन होता है


मत्रों द्वारा प्रेत बाधा से मुक्ति प्राप्त करना।


आप चाहे तो मंत्र के द्वारा प्रेत बाधा को दूर कर सकते है लेकिन उसके लिए मंत्र को सिद्ध करना होगा उसके बाद ही प्रेत बाधा जैसी नेगेटिव शक्तियों को दूर किया जा सकता है इसके अलावा आप किसी अन्य मत्रों को जो सिद्ध किया हो प्रेत बाधा दूर करता हो तो आप उसके पास जाकर प्रेत बाधा को आसानी से दूर कर सकते हैं


ओझा या तांत्रिक के पास जाकर प्रेत बाधा से मुक्ति प्राप्त करे


किसी भी प्रेत बाधा से ग्रसित व्यक्ति को आपकी जान पहचान या आप किसी से पूछ कर या खोज कर जो ओझा हो या तांत्रिक हो जो भूत-प्रेत को उतारता हो उन्हें दूर करता हो आप उनके पास जाकर प्रेत बाधा को दूर कर सकते हैं एक ओझा तांत्रिक गांव मोहल्ले कस्बों हर जगह होते हैं बस आपको उन्हें ढूंढने की देरी होती है हां अगर कोई प्रेत बाधा बेहद ही ताकतवर या शक्तिशाली हो तो उनके लिए एक अच्छा ओझा के पास जाना चाहिए क्योंकि भूत प्रेत बहुत तरह के होते हैं कोई प्रेत बहुत ही शक्तिशाली होता है जैसे वीर, दानव, बरम, यह सब बेहद ही शक्तिशाली होते हैं और व्यक्ति के ऊपर आने मात्र से ही व्यक्ति को अस्वस्थ और पूरी तरह कमजोर बीमार कर देते है कुछ ही घंटो या दोनों में व्यक्ति को बड़ी बीमारी में डाल देते हैं इनका प्रहार व्यक्ति झेल नहीं पता है 

  1. Read more:प्रेत बाधा के लक्षण और संकेत। प्रेत बाधा दूर करने का उपाय 
  2. भूत भगाने का मंत्र हिंदी में। प्रेत बाधा निवारण मंत्र।
  3. घर में प्रेत बाधा के लक्षण 

    आप ऐसे मन्दिर पर जाए जहां प्रेत बाधा दूर किया जाता हो।


    प्रेत बाधा से पीड़ित व्यक्ति को किसी ऐसे मंदिर पर उसे ले जाना चाहिए जहां पर भूत प्रेत जैसी नकारात्मक शक्तियों को दूर किया जाता हो वहा जाने से भूत-प्रेत शरीर से छोड़कर भाग जाते हो ऐसे स्थान पर जाने से वहां के देवता या मंदिर के भगवान भूत प्रेत को अपने शक्ति से उन्हें आपके शरीर से प्रेत को भगा देते हैं हर एक मंदिर पर ऐसा नहीं होता है यह एक खास मंदिर में देखा जाता है इसलिए आप जहां मान्यता हो वहां पर जाकर प्रेत बाधा को दूर करें।


    विशेष बाते।

    भूत प्रेत जैसी नकारात्मक शक्तियां जो दिखाई नहीं देती हैं लेकिन व्यक्ति को बड़ी-बड़ी समस्याएं बीमारियों में डाल देती हैं इनके लक्षण और असामान्य होते हैं इन लक्षणों को पकड़ना थोड़ा कठिन होता है जैसे अचानक कोई व्यक्ति बीमार पड़ गया तो हर एक लोग सोचते हैं कि उसे कोई बीमारी है लेकिन दरअसल ऐसा नहीं होता है कोई भी भूत-प्रेत जब किसी के शरीर में प्रवेश करता है तो वह व्यक्ति को बीमारी शरीर में दर्द देना जैसे अनेक प्रकार के लक्षण देते हैं इसी कारण वश हर कोई इनको पकड़ नहीं पता है कि या कोई भूत प्रेत है या कोई सामान्य बीमारी।


    प्रेत बाधा अदृश्य शक्तियां होती हैं जो किसी को दिखाई नहीं देती हैं वह शुष्म रूप में काम करती हैं इनको दूर करने के लिए ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता पड़ती है जो अदृश्य शक्तियों को अपनी शक्तियों से देखता हो उनसे बात करता हो और उनको भगाने की क्षमता रखता हो ऐसे लोग ही प्रेत बाधा जैसी शक्तियों को दूर कर सकते हैं अगर आप सोच रहे हैं कि मैं किसी प्रकार के मंत्र जाप या कोई क्रिया करके खुद से ठीक कर लूंगा तो ऐसा नहीं हो सकता यह तरीका हमेशा बेकार ही जाएंगे क्योंकि आप किसी अदृश्य शक्तियों देख ही नहीं सकते उनसे बात ही नहीं कर सकते और उन्हें दूर करने की शक्ति भी आपके पास नहीं होती है

     भूत को भगाने का असली तरीका link पर जाए

     इस कारण वश आपसे इन शक्तियों को दूर कर पाना असम्भव है इसीलिए भूत-प्रेत से ग्रसित व्यक्तियों को किसी तांत्रिक या ओझा के पास जाने से ही दूर किया जा सकता है या कोई मंत्र सिद्ध किया हो उसके द्वारा दूर किया जा सकता है क्योंकि वे ही प्रेत बाधा को दूर करने की शक्तियां उनके पास होती है और एक डॉक्टर के पास बीमारियों को दूर करने की शक्ति होती है वह दवाइयां से बीमारियों को ठीक करता है और एक तांत्रिक बिना दवाइयां के भूत प्रेत को भगाता  है