घर में प्रेत बाधा के लक्षण,प्रेत बाधा लक्षण,उपाय,मुक्ति,प्रेत लक्षण,भूत प्रेत लक्षण,प्रेत बाधा उपाय,

प्रेत बाधा एक ऐसी क्रिया है जिसके ऊपर होती वह प्रेत शक्ति उस व्यक्ति को किसी प्रकार की बीमारी जैसे बुखार आना अगर बुखार किसी प्रेत के कारण आ रहा है तो व्यक्ति चाहे कितनी भी दवा इलाज हप्तो या महीनो तक करवाए लेकिन वह ठीक नहीं होता है अगर वही बुखार बिना किसी प्रेत भूत के हो तो कुछ ही दिनों में ठीक कर लिया जाता है बस इतना सा लक्षण होता है एक प्रेत के होने से कुछ और उदाहरण से समझे जैसे किसी कारण वश आपके घुटने में दर्द होने लगे और आप डाक्टर के पास जाकर उसका इलाज कई हफ्तों महीनो तक करवाते हैं लेकिन ठीक नहीं होता है दवा खाने के बाद कुछ देर राहत मिलने के बाद फिर वही दशा हो जाती है ऐसा इसलिए होता है 


क्योंकि किसी दर्द को दवा ठीक करती है और एक प्रेत बाधा जैसी दर्द पीड़ा जैसी समस्याओं को एक तांत्रिक ओझा ही ठीक कर सकता है कोई दवा नहीं ठीक कर सकती है जब आपके घर में प्रेत बाधा होगी तब वह किसी न किसी प्रकार बीमारी के रूप में ही आपके पास आएगी। 90% लोगो में केवल बीमारी के रूप में ही आता है केवल 10% ही ऐसे मामलों खास तरह के लक्षण देख जाते है ऐसा तब होता है जब कोई प्रभावशाली खतरनाक क्रिया व्यक्ति पर कर दिया गया हो तभी ऐसा लक्षण दिखाई देता है 


आप आज जानेंगे कि घर में प्रेत बाधा के लक्षण क्या होता है और आप कौन-कौन से लक्षण से यानी कि घर में प्रेत बाधा है और कैसे प्रेत बाधा को घर से हमेशा के लिए दूर करेंगे क्योंकि यह समस्याएं इतनी गंभीर और होती हैं जिनका पता लगाना कठिन होता है और अक्सर लोग इस प्रेत बाधा जैसी समस्याओं को मानते नहीं है इसके कारण उन्हें बहुत सी समस्याएं देखने को मिलती है उनका घर परिवार और उनके सदस्यों पर भारी समस्याएं बीमारी उनके जीवन में लगी रहती हैं और वह बीमारी उनके पूरे परिवार घर को बर्बाद तहस-नहस कर देती है और व्यक्ति को कभी भी पता भी नहीं चलता कि उसके घर में प्रेत बाधा जैसी नेगेटिव शक्तियां हैं और वे उसको परेशान कर रही है


भूत प्रेत क्या है (what is Ghost)



व्यक्ति के मृत्यु के समय उसके शरीर का बाहरी स्थूल शरीर छोड़ने के बाद उसके शरीर के भीतर जो चेतन स्वरूप आत्मा है वह शरीर से बाहर निकल जाती है उसे ही आत्मा भूत प्रेत कहा जाता है जो व्यक्ति अपने जीवन काल में जो कार्य नहीं कर पाता जो उसकी इच्छाएं कामनाएं धन पाने की चाह उसके मन में मरते समय बनी रहती है तो वे लोग भूत-प्रेत बनते हैं और वे लोग दूसरे के शरीर में प्रवेश करके अपनी इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करते हैं उन्हें ही भूत रहते हैं 



घर में प्रेत बाधा के लक्षण (ghar me pret baadha le lakshan)


किसी भी घर में प्रेत बाधा जानने के लिए आपको इन लक्षणों को पकड़ना होगा तब जाकर आप उसे आसानी से पकड़ सकते हैं ऐसी घटनाएं एसी समस्याएं आपके घर परिवार या सदस्य में दिखे तो आप समझ लें कि यह एक प्रेत बाधा ही है यहां आपको 10% केशो में देखे जाने वाले बेहद ही प्रभावशाली प्रेत जब व्यक्ति के घर में होते हैं तब यह लक्षण दिखाई देते हैं


  1. परिवार में किसी सदस्य को बड़ी बीमारी का होना।
  2. परिवार के जिस सदस्य पर प्रेत बाधा होती है वह घर से भागने, लड़ाई करने, गुस्सा करने लगता है खुद को मारने की कोशिश करने लगता है
  3. किसी कारण वश किसी प्रकार की बीमारी होने पर व्यक्ति को मृत्यु के निकट ले आना
  4. किसी कारण वश झट पट मृत्यु हो जाना।
  5. किसी सदस्य के ऊपर प्रेत बाधा होने पर उसका दिमाग अशांत वह गुस्से आना झगड़ा करना जैसी समस्याएं आने लगती है
  6. परिवार के किसी सदस्य में प्रेत प्रवेश करते ही व्यक्ति चिल्लाने लगता है खेलने लगना घर से भागने लगना बेवजह हंसना रोने लगना किसी को भी चोट पहुंचाना मार देना गुस्सा कर लेना यह अधिक घातक प्रेत के कारण होता है।
  7. शरीर के किसी अंग में पीड़ा उठना और चिल्लाने लगना असहनीय दर्द होना मृत्यु जैसा अनुभव होने लगना।
  8. बिना कारण ही गुस्सा करना आंखें लाल कर लेना आंखों से पानी निकलने लगना ।
  9. हाथ या पैर अंगुली का अकड़ जाना उसके ऊपर काबू न होना
  10. बिना वजह ही हंसना गुस्सा करना झगड़ा करना मन में क्रोध आना मन भटकना अधिक कल्पनाएं करना चिंता करना।
  11. सिर में अधिक पीड़ा दर्द का होना दिमाग में अधिक से अधिक विचार चलना किसी ने किसी सदस्य के ऊपर गुस्सा करना ।
  12. परिवार में लगातार लोगों की मृत्यु का होना।
  13. घर में किसी के ऊपर कोई बीमारी का होना एक सदस्य के ऊपर से बीमारी हटाने के बाद दूसरे के ऊपर आना फिर तीसरे के ऊपर आना चलता रहता है परिवार में एक न एक हमेशा बीमार रहना।
  14. एकाएक किसी तरह का पीड़ा यह पेट में या पैर में किसी भी अंग में तेजी से पीड़ा उठना दर्द होना और दावा करने पर ठीक नहीं होना जैसी समस्याएं होने पर बेहद ही प्रभावशाली प्रेत के होने से होता है
  15. परिवार में किसी सदस्य पर बेहद गंभीर बीमारी का होना जैसे लिवर खराब फेफड़ा खराब कैंसर दिल की बीमारी जैसे अनेकों प्रकार के बीमारी भी हो सकते हैं लेकिन इलाज करने पर ठीक ना होना डाक्टर को भी समझ में ना आना की यह क्या है ऐसी समस्याएं आए तो आप समझ लेना कि यह समस्याएं प्रेत के कारण ही है
  16. घर में सामान्य प्रेत बाधा जो अधिकतर 90% मामलों लोगो में पाया जाता है
  17. घर में किसी एक सदस्य पर किसी न किसी प्रकार का एक बीमारी का शिकार होना ।
  18. बुखार का आना ठीक ना होना।
  19. पैर या घुटने में दर्द का होना दवा करने पर ठीक ना होना।
  20. पेट में गैस बनना पेट में दर्द का बना रहना ।
  21. बिना कारण ही किसी प्रकार की बीमारी का हो जाना।
  22. शरीर पर किसी प्रकार का दाग या काला हो जाना जैसे किसी भी प्रकार का हो सकता है लेकिन इलाज करने पर ठीक नही होना फिर हो जाना।
  23. घर का हर काम में हानि होना काम में मन का ना लगना हर तरह से लाभ की जगह हानी होते रहना।
  24. घर के लोग अपने आप में लड़ते रहना किसी किसी के बातों को नहीं मानना झगड़ा करना।
  25. किसी कारण वश कोई घाव लग जाए और वह बढ़ते रहना ठीक नहीं होना ऐसे लक्षण दिखाई देना।
  26. घर के परिवार के सदस्यों में हमेशा उठा पटक लड़ाई झगड़ा लगे रहना जैसी समस्या हमेशा बनी रहती है
  27. घर में लोग अशांत रहना घर में लड़ाई झगड़े होते रहना।
  28. छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई करना गुस्सा करना।
  29. किसी बातों पर गुस्सा करके घर से भाग जाने का मन में विचार आना ।
  30. परिवार में किसी सदस्य को एकाएक दस्त या उल्टी होने लगना ।
  31. परिवार के लोगों का काम में मन न लगना मन भटकना।
  32. घर से पैसे का ना टिकना किसी न किसी प्रकार बीमारी या फिजूल खर्ची में खत्म होना।

Read more

प्रेत बाधा के लक्षण और संकेत। प्रेत बाधा दूर करने का उपाय


यह आप समझ ले की कोई भी प्रेत बाधा जब आपके घर में आएगी तब वह बताइए गी नहीं कि मैं प्रेत हूं वह केवल आपको किसी सदस्य के लोगों को बीमार कर देगा अब आपको पता लगाना होगा कि यह कोई बीमारी है या प्रेत बाधा है अगर आपको पता लगाना है कि यह प्रेत बाधा है तो आप दवा करें दावा करने के बाद या ठीक नहीं होता है फिर हो जाता है बार-बार होता है तब आप यह समझने की यह कोई बीमारी नहीं है यह प्रेत पता ही है क्योंकि प्रेत बाधा जिसके ऊपर होता है वह आपको आकर नहीं बताएगा की में भूत हु और में आ गया हू क्योंकि वह अदृश्य रूप में होता है हां अगर वह आपको बताना चाहता है तो वह आपको सपने में किसी न किसी प्रकार आपको एक सपना के रूप में बताने का प्रयास करेगा लेकिन सामान्य मनुष्य उसे नहीं समझ सकते उसे केवल एक तांत्रिक या ओझा ही जान सकता है बाकी अन्य लोग नहीं समझ सकते क्योंकि अन्य लोग विश्वास ही नहीं करेंगे क्योंकि भूत प्रेत अदृश्य शक्तियां होती हैं आपके समझ के परे होते है


प्रेत दिखाई नहीं देती है व्यक्ति केवल उन्हीं पर विश्वास करता है जो दिखाई देती हैं किसी अन्य वस्तु पर नहीं जो दिखाई ही नहीं देती बस इतना ही है प्रेत बाधा का लक्षण कोई भी प्रेत बाधा जब किसी के ऊपर आता है तो बस वह केवल बीमारी ही डालेगा या कोई प्रभावशाली प्रेत होगा तो वह अपना रूप दिखाने लगेगा यहां इसके ऊपर होगा वह चिल्लाने लगेगा उसकी आंखें लाल हो जाएंगे घबराने लगेगा उसके आंखों से पानी आने लगेगा हाथ पैर अकड़ जाएंगे गुस्सा करने लगेगा सबको गाली देने लगेगा किसी की बातों को नहीं मानेगा ऐसा तभी होता है जब कोई बड़ा ही प्रेत बाधा किसी के ऊपर कर दिया गया हो यह कोई प्रेत उसे पकड़ लिया हो वह ऐसा इसलिए करता है क्योंकि वह आपसे कुछ ना कुछ चाहता है तभी वह अपना रूप दिखाता है अन्यथा 90% मामलों में ऐसा नहीं होता है बस केवल भूत प्रेत आपके शरीर में आ जाएंगे और वह कोई ना कोई बीमारी आपके शरीर में पैदा कर देंगे और भी आपके शरीर में रहेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा और आप दवा करते ही रहेंगे बस इतना ही होता है प्रेत बाधा के लक्षण अब आपके ऊपर है


प्रेत बाधा दूर करने का उपाय। प्रेत बाधा मुक्ति के उपाय


जैसे एक बुखार को ठीक करने के लिए डॉक्टर के पास जाना होता है तब वह दवाईयो के माध्यम से उसे बुखार को ठीक कर देता है उसी प्रकार जब किसी व्यक्ति को कोई भूत प्रेत जैसी समस्याएं होती हैं तब उसे केवल कोई ओझा या तांत्रिक जो भूत-प्रेत को भगाने वाला हो उससे बात करने वाला हो जिसको सिद्धियां प्राप्त हो भूत-प्रेत से लड़ने की शक्ति हो जिसको मंत्र सिद्ध हो भूत भगाने का वही भूत प्रेत को दूर कर सकता है 


बाकी अन्य लोग नहीं कर सकते हैं क्योंकि एक डॉक्टर केवल बीमारी को ही ठीक कर सकता है किसी प्रेत बाधा बीमारी को नहीं क्योंकि उसके पास प्रेत बाधा जैसी बीमारी ठीक करने का ज्ञान नहीं होता है उसको केवल ज्ञान किसी प्रकार की बीमारी को दूर करने का होता है वह बस इतना ही जानता है और जो व्यक्ति भूत प्रेत जैसी समस्याओं को ठीक करने का ज्ञान रखते हैं वे ही लोग प्रेत जैसी बाधा को ठीक कर सकते हैं अन्यथा कोई नहीं 


और कुछ बातें प्रेत बाधा भूत प्रेत जैसी बातें इंटरनेट पर कम ही मिलती है और जो लोग देते हैं वह केवल पढ़कर या फिर सुन कर ही देते हैं ऐसे लोग सही ज्ञान आपको नहीं देते हैं तो उन लोगों से आप बचकर रहे और उनके द्वारा बताए प्रेत बाधा को दूर नहीं कर सकते इसलिए आप उन लोगो पर विश्वास करें जो भूत-प्रेत अध्यात्म में विश्वास करता हो और उसका समाधान करने का अनुभव हो या उसके बारे में कुछ जानता हो ऐसे लोगों पर ही विश्वास करें और उनके बातों का पालन करें।


अगर आप सोच रहे हैं कि किसी प्रकार के मंत्र जाप से आप ठीक कर सकते हैं तो ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि मंत्र साधना कठिन साधना होती है इसमें आपको पहले मंत्र सिद्ध करना होगा या आप किसी देवी या देवता को प्रसन्न करके तब आप जाकर उस प्रेत से मुक्त हो सकते हैं अन्यथा नहीं इसलिए आप सबसे अच्छा वह आसान तरीका है कि आप किसी तांत्रिक या ओझा के पास जाएं वह कुछ ही समय में आपकी समस्याओं का हल कर देगा प्रेत बाधा दूर कर देगा ध्यान रहे ऐसे बहुत तांत्रिक लोभी होते हैं 


जो आपसे अधिक पैसे भी ले सकते हैं इसीलिए आप अच्छे वह ईमानदार तांत्रिक के पास जाएं और खुद को ऐसे लोभी लालची लोगों से बचा के रखें जो लोग नए हैं जिनको यह सब कुछ का थोड़ा सा भी ज्ञान नहीं है उन लोगों को समस्याएं आ सकती हैं इसीलिए आप ऐसी किसी प्रकार की समस्याएं में है तो आप हमें कमेंट में बताएं जिससे हम आपकी कुछ सहायता कर सके आपका दिन शुभ। धन्यवाद