how to remove ghost from body : शरीर में घुसी हुई भूत आत्मा को निकालने के लिए बहुत सारे रास्ते होते हैं लेकिन भूत एक अदृश्य शक्ति होती है उन्हें आप और साधारण लोग भूत प्रेत को देख नहीं सकते है उन्हें आप नहीं निकाल सकते हैं उनको निकालने के लिए किसी सिद्ध पुरुष या मंत्र सिद्ध किए हुए व्यक्ति के द्वारा ही निकाल जाता है इसलिए आज हम आपको ऐसे 5 तरीके बताएंगे जिसके द्वारा आप अपने शरीर से भूत को आसानी से निकाल सकते हैं और दूसरों के भी निकलवा सकते हैं इस आर्टिकल में बताए गए नियमों को अच्छे से पढ़ें और तभी इसका उपयोग कर सकते है इसमें आपको बेहतर और अच्छा रियल तरीका बताया जा रहा है जिससे आप किसी भी प्रकार से भटके नहीं और आप अपने शरीर से बुरी आत्मा शाया को निकाल सके।


शरीर में से भूत निकालने के 5 तरीके 

शरीर में से भूत कैसे निकालें, शरीर से भूत निकालने का तरीका, remove ghost in body,


भूत प्रेत एक अदृश्य ना देखने वाली आत्माएं हैं आप और हम लोग उन्हें अपनी आंखों से नहीं देख सकते हैं इनको केवल ओझा, तांत्रिक, मंत्र सिद्ध, वाले या जिनके ऊपर भगवान की कृपा होती है केवल वही इनको शक्तियों के द्वारा देख सकते हैं क्योंकि शक्तियों को देखने के लिए आपके पास शक्तियां होनी चाहिए तभी आप इनको देख सकते हैं 

अब बात आती है कि किसी के भी शरीर से भूत प्रेत को कैसे निकाले तो आपको पता होना चाहिए कि भूत प्रेत एक अदृश्य शक्ति हैं इनको देखना इसे बातें करना इनको मारना भगाना आपके वश में नहीं होता है यह केवल तांत्रिक ओझा या सिद्ध पुरुष के पास ही होता है क्योंकि उनके पास उनको भगाने उनको देखने की शक्ति ऑलरेडी उनके पास होती है जिसके द्वारा उनको किसी के भी शरीर से भूत को निकाल सकते हैं उन्हें बांध सकते हैं और भगा सकते हैं और आपके पास ऐसी किसी भी प्रकार की शक्तियां सिध्दिया नहीं होती है


जिसके द्वारा आप उन्हें भगा सके या किसी के शरीर से उन्हें निकाल सके इसीलिए किसी के भी शरीर से भूत को निकालने के लिए हमें किसी तांत्रिक या ओझा मंत्र सिद्ध वाले के पास ही जाना पड़ता है इसके सिवाय हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचता है जैसे बुखार आने के बाद हम डाक्टर के पास जाते हैं वैसे ही शरीर में भूत आने के बाद हम तांत्रिक के पास हमें जाना पड़ता है यही एक तरीका होता है शरीर से भूत निकालने का ।

1. सिद्ध पुरुष के पास जाए : 


आपके शरीर में भूत हो या आपके परिवार के किसी सदस्य के ऊपर भूत प्रेत हो तो आप उनको लेकर किसी सिद्ध पुरुष जिसने किसी देवी देवता भगवान को प्रसन्न करके आशीर्वाद प्राप्त किया हो और वह भूत प्रेतो को शरीर से निकालता हो तो आप उनके पास लेकर भूत तक से ग्रसित व्यक्ति को लेकर जाए।

सिद्ध पुरुष व्यक्ति भूत से ग्रसित व्यक्ति को देखेगा और उसके शरीर से भूत प्रेत जैसी नेगेटिव शक्ति को अपने सिद्धि के द्वारा वह व्यक्ति आपके शरीर से भूत को निकाल देगा और आप पूरी तरह स्वस्थ चंगा हो जाएंगे।

2. तांत्रिक को बुलाए :


आपके गांव कस्बों में कोई तांत्रिक अवश्य होगा जो भूत-प्रेत जैसी नेगेटिव शक्तियों को अवश्य दूर करता होगा आप उनको अपने घर पर बुला ले और भूत से ग्रसित व्यक्ति को दिखाएं और वह तांत्रिक आपके शरीर से भूत प्रेत किसी भी प्रकार का नेगेटिव शक्ति क्यों ना हो वह अपने शक्ति से भूत प्रेत को आपके शरीर से भूत को निकाल देगा

इसके दौरान आपके कुछ खर्चे भी लग सकते हैं इसीलिए आप तांत्रिक को बुलाने से पहले उसके बारे में अच्छे से पता कर ले। की वह एक अच्छा तांत्रिक हो अन्यथा वह आपसे अधिक पैसे खर्च करवा देगा इसलिए अच्छे तांत्रिक को पकड़े जो अधिक पैसे ना लेता हो और अच्छे से काम करता हो।


3. पास के ओझा को बुलाए : 


आपके गली मोहल्ले गांव में छोटे-बड़े ओझा आवश्यक होते हैं इनको आप अपने घर पर बुलाए और भूत से ग्रसित व्यक्ति को उनको दिखाएं तो वह ओझा अपने देवी देवताओं के द्वारा भूत से ग्रसित व्यक्ति के शरीर से भूत को कुछ ही समय में अच्छे से निकाल देगा।

इसके दौरान भी आप से खर्चे लग सकते हैं ध्यान रहे अच्छे ओझा को ही अपने घर बुलाए और भूत से ग्रसित व्यक्ति के शरीर से भूत निकालने के बाद ही उनके बातों को माने और उनके बताए गए तरीकों को माने अन्यथा शरीर से भूत नहीं निकलने और व्यक्ति के शरीर में भूत फिर भी है तो आप उनकी बात नहीं माने हैं और दूसरे ओझा को बुला सकते हैं जब ओझा शरीर से भूत निकलेंगे तब व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगा भूत से ग्रसित व्यक्ति का शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ा हुआ होता है और भूत प्रेत निकलने से शरीर स्वस्थ हो जाता है इसकी यह पहचान है कि शरीर से भूत प्रेत निकल चुका है.


4. मंत्र सिद्ध के पास जाए : 


आपके गांव शहरों में अवश्य ही मंत्र सिद्ध वाले व्यक्ति होंगे तो आप भूत से ग्रसित जिसके ऊपर भूत है उसको लेकर आप मंत्र सिद्ध वाले व्यक्ति के यहां जाएं और भूत से ग्रसित व्यक्ति के शरीर से भूत निकालने की प्रार्थना करें जिससे वह व्यक्ति भूत से ग्रसित व्यक्ति के शरीर से भूत को मंत्र के द्वारा निकाल देगा और व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगा।

ध्यान रहे मंत्र सिद्ध वाला व्यक्ति किसी के भी शरीर से भूत निकालने पर पैसे नहीं लेते हैं जो व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है उनके पास नही जाए। इसलिए आप अच्छे मंत्र सिद्ध वाले व्यक्ति के पास ही जाए तभी वह किसी के भी शरीर से भूत को निकाल पाएगा।


5. नजदीकी गुरु से मंत्र ले : 


आप किसी तांत्रिक या ओझा जैसे लोगों से शरीर से भूत निकालने का मंत्र ले और उसे उनके द्वारा मंत्र को सिद्ध कर लें तो आप भी शरीर से भूत प्रेत को निकाल सकते हैं ध्यान रहे आपको मंत्र केवल गुरु के द्वारा ही लेना है जिससे कुछ ही समय में मंत्र सिद्ध हो जाएगा।

किताब या बुक से मंत्र लेने और उसे सिद्ध करने में आपको बड़ी समस्या होगी और मंत्र सिद्ध करना कठिन होता है इसलिए गुरु के बताए गए मंत्र को लेने से कुछ ही समय में मंत्र सिद्ध हो जाता है जब आपका मंत्र सिद्ध हो जाएगा तब आप किसी के भी शरीर से भूत प्रेत को निकाल सकते हैं और व्यक्ति को ठीक कर सकते हैं