भूत एक अदृश्य ना देखने वाली आत्माएं होती हैं जो किसी के भी आंखों से दिखाई नहीं देती हैं क्योंकि मनुष्य की आंखें केवल मंच तत्वों से बनी वस्तुओं को ही देख सकती है और आत्माएं पंच तत्वों से नहीं बनी होती हैं वे किसी भी व्यक्ति को दिखाई नहीं देती है इसलिए इनको पकड़ना इनको पहचानना कठिन हो जाता है  बड़े से बड़े वैज्ञानिक शोधकर्ता भी इनको पहचान में असमर्थ हो जाते हैं क्योंकि वह आत्माएं हमारे आसपास अदृश्य रूप में रहती हैं जो आपकी आंखों से दिखाई नहीं देती हैं इसी कारण वस इनको पहचानना कठिन हो जाता है यह अदृश्य शक्तियां हैं और अदृश्य शक्तियों के विषय में केवल अध्यात्म ही अच्छे से बता सकता है अन्य कोई नहीं इसी लिए हम आपको भूत को पहचानने के ऐसे 14 संकेत बताएंगे जिसके द्वारा आप इन्हें आसानी से पहचान सकते हैं और खुद को बचा सकते हैं


भूत क्या है वास्तव में भूत कैसे बनते हैं पहले यह जान ले।


व्यक्ति का शरीर 25 तत्वों से बना होता है जिसमें एक तत्व पुरुष आत्मा होता है बाकी 24 तत्व प्रकृति होती है जो पुरुष तत्व आत्मा है वही आप हैं और हम हैं 24 तत्वों का बना प्रकृति जिसमें बुद्धि, मन अहंकार, पंचतनमात्राएं, पांच ज्ञानेंद्रिय, पंच स्थूल इंद्रियां, पंच कर्म इंद्रियां ,जो प्रकृति इन 24 तत्वों को लेकर पुरुष मैं जाकर मिल जाती है तब एक शरीर रूपी व्यक्ति का रूप बनता है व्यक्ति का जो दिखाई देने वाला शरीर है वैसा ही आपके भीतर पांच प्रकार के शरीर विद्यमान होते है जो शरीर दिखाई दे रहा है जिसे आपकी आंखे देख रही है वह अन्नमय कोष शरीर हैं दूसरा प्राण मय कोष जो वायु का बना होता है तीसरा मनो मय कोष जो मन का शरीर होता है चौथा विज्ञान में कोष जो बुद्धि का बना होता है और पांचवा पुरुष आत्मा जो आप हैं 


वहीं पुरुष आत्मा, मन, बुद्धि, और आप यह तीनों मिलकर मृत्यु के समय पंच महा भूतों से बने शरीर से यह तीनों निकलकर वायु में विचरण करते हैं आप न मन को देख सकते हैं न बुद्धि को न अपने आत्मा को इसी कारण वस आत्माओं को देखा नहीं जा सकता है मृत्यु के समय पंच शरीर में से अन्नमय कोष , प्राणमय कोष यह दोनों मृत्यु के समय अग्नि में जलकर नष्ट हो जाते हैं लेकिन मन बुद्धि और पुरुष यह तीनों नहीं मरते हैं यह तीनों आपस में मिलकर एक आत्मा का निर्माण करते हैं इसी को हम आत्मा कहते है 

 
भूत बनते कैसे हैं दरअसल भूत वे लोग बनते हैं जो मरते समय उनकी जीवन काल में कामनाएं इच्छाएं धन पाने की चाहत पुत्र मोह स्त्री मोह जैसी इच्छाएं पूरा नहीं होती है और वे उनकी याद में मरते हैं तो वे लोग भूत-प्रेत की योनि प्राप्त करते हैं और लोगों को भूत बनकर परेशान करते हैं और वही लोग भूत प्रेत नहीं बनते हैं जो आत्माएं इच्छाओं का परित्याग कर देती हैं और केवल परमात्मा का ध्यान करते हुए मृत्यु को प्राप्त होती हैं तो वे आत्माएं मोक्ष को प्राप्त होती हैं और वह भूत प्रेत नहीं बनते हैं


आपने अब जान लिया है कि भूत क्या है भूत कैसे बनते हैं अब बात आती है कि भूत को कैसे पहचाना जाए आपके शरीर में या आपके घर में किसी के ऊपर भूत है और आपको पहचानना है की भूत है या नहीं इसीलिए भूत को पहचानने के लिए कुछ लक्षण देखे जाते हैं जिसके द्वारा आप आसानी से भूत को पहचान सकते हैं अन्यथा ऐसा कोई मार्ग नहीं है जिससे आप सामान्य रूप से भूत को पहचान सके।

भूतों को कौन लोग पहचान सकते हैं


भूत अदृश्य रूप में रहते हैं इनको साधारण लोग नहीं पहचान सकते हैं इन्हें केवल सिद्ध पुरुष, मंत्र सिद्ध किए हुए, या कोई तांत्रिक, ओझा, ही इनको पहचान सकते हैं या किसी ने भगवान को प्रसन्न किया हो और उनके ऊपर भगवान की कृपा हो तो वे लोग भूत को देख सकते हैं पहचान सकते हैं बाकी अन्य साधारण लोग भूतों को ना देख सकते हैं ना उन्हें पहचान सकते हैं वे केवल लोगों के शरीर या अपने शरीर में लक्षणों के द्वारा उन्हें पहचान सकते हैं यही तरीका होता है भूतों को पहचानने का क्योंकि भूत प्रेत अदृश्य शक्तियां होती हैं और शक्तियों को पहचानने के लिए आपके पास शक्तियां होनी चाहिए तभी आप उन्हें पहचान सकते हैं


जो लोग साधारण होते हैं वे लोग केवल मनुष्यों के बर्ताव हरकतों उनके भाव के द्वारा ही भूतो को पहचाना जा सकता है अन्य ऐसा कोई तरीका नहीं है जिसके द्वारा आप भूतों को पहचान सके हां अगर भूत प्रेत आपको अपना शरीर दिखाना चाहते हो तो वह भूत-प्रेत आपको अपना भूत रूप दिखा सकते हैं जिसके द्वारा आप उन्हें देख कर पहचान सकते हैं

भूतों को पहचानने के तरीके


अगर आप कहीं रात के समय किसी सुनसान जगह पर जा रहे हो और किसी कारण वस किसी भी प्रकार लोग या कोई एक व्यक्ति दिखाई दे रहा हो और उसकी टांगें उल्टी हो और उसका बर्ताव एक सामान्य व्यक्ति का ना हो तो एक भूत ही होता है उसकी यही पहचान है 

bhut ke ulte pair, bhut ko kaise pahachane,bhut Pret hone ke lakshan,

रात के समय आपको एकांत में कोई एक आदमी या अनेक आदमी दिखाई दे रहे हो और वह जिंदा जीव जंतुओं कीड़े मकोड़े मेढक को खा रहे हो तो उन्हें देखे तो आप समझ जाएं कि यह एक भूत प्रेत है क्योंकि जिंदा जीव जंतुओं को खाने वाले रात में केवल भूत प्रेत ही होते हैं उनकी यही पहचान है


आप रात में या दिन में कहीं जा रहे हो तो एकाएक कोई व्यक्ति आपके सामने आ जाए और कहे कि आप वहां पर मत जाओ अपने कदम वापस मोड लो और जहां से आए हो वहां चले जाओ ऐसी आपको राय व्यक्ति देता मिले तो वह एक भूत की पहचान होती है अधिकतर मामलों में ऐसा देखा जाता है कि कहीं व्यक्ति जा रहा होता है तो वहां के भूत एक व्यक्ति का रूप लेकर व्यक्ति को सतर्क करते हैं ऐसी स्थिति में आप समझ जाएं कि यह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है यह एक भूत ही है


साधारण लोग 14 लक्षणों से भूतों को पहचान सकते हैं


भूतों को पहचानने के लिए आपके पास शक्तियां होनी आवश्यक है तभी आप भूत को पहचान सकते हैं लेकिन आपके पास कोई भी शक्ति नहीं है और आप एक साधारण व्यक्ति हैं तो आप भूत प्रेतो को इन लक्षणों संकेतों के द्वारा उन्हें आप पहचान सकते हैं जिनके शरीर में भूत होते हैं उनके शरीर में यह लक्षण दिखाई देते हैं


  1. अजीब सा हरकते करना ।
  2. आंखें बड़ी-बड़ी कर लेना।
  3. बिना कारण आंखों से बार-बार आंसू निकलना।
  4. बिना कारण रोना ।
  5. पागलों जैसी हरकतें करना।
  6. आंखें पूरी तरह बिना कारण लाल हो जाना।
  7. रात में भूत प्रेत के सपने देखना।
  8. ऊंची आवाज गुस्से से बात करना।
  9. बिना कारण शरीर में बीमारी का आ जाना
  10. मस्तिष्क में अधिक मात्रा में विचार आना। सिर उलझन सा लगना।
  11. मस्तिष्क में अधिक टेंशन चिंता होना रात में नींद ना आना घबराहट सा लगना।
  12. परिवार आपस में लड़ने लगना।
  13. बिना कारण सर में दर्द होना।
  14. शरीर में किसी भी प्रकार का बीमारी होना और दवा करने पर ठीक नहीं होना।


महत्वपूर्ण बातें यह जो संकेत हम आपको बता रहे हैं यह सामान्य संकेत भूत-प्रेत के होते हैं लेकिन जब किसी के ऊपर बड़े भूत प्रेत जैसे दानव, वीर, मसान, जैसे खतरनाक शक्तियां जब किसी के ऊपर जाती हैं तो वे शक्तियां तुरंत व्यक्ति को बिना कारण ही अस्वस्थ बीमारी में डाल देती हैं किसी भी प्रकार का रोग उत्पन्न हो जाता है जैसे पैर में दर्द, पेट खराब, गैस बनना ,लिवर खराब, आंखें दर्द, सिर दर्द, शरीर में पानी की कमी, जैसे किसी भी प्रकार के लक्षण एकाएक शरीर में उत्पन्न हो जाते हैं या फिर वह व्यक्ति जिसके ऊपर भूत प्रेत है वह घर से भागने लड़ाई करने झगड़ा करने लगता है ऐसा लक्षण दिखाई देने पर यह समझ जाए की यह एक भूत प्रेत ही है इसकी यही पहचान है

जिन लोगों में यह लक्षण दिखाई देते हैं तो आप इन लक्षणों संकेतों से भूतो को पहचान सकते है भूत प्रेत को पहचानने के लिए भूत-प्रेत जब किसी के शरीर में आते हैं तब वे व्यक्ति को बिना कारण ही अस्वस्थ कर देते हैं जैसे सिर में दर्द आंखें लाल कर देना अधिक गुस्सा उत्पन्न करना रात में डरावने भयानक भूत प्रेतो के सपने दिखाई देना अजीब सा हरकत पागलों जैसी करना सिर में बिना कारण ही अधिक मात्रा में विचार आना जिससे सिर दर्द घबराहट किसी भी काम में मन का नहीं लगना इन लक्षण से आप पहचान सकते हैं कि यह भूत प्रेत हैं


भूत प्रेत को पहचानने के लिए इन्हीं लक्षणों से इनको पहचाना जाता है क्योंकि जब कोई भूत-प्रेत किसी के शरीर में आते हैं तो वह अदृश्य रूप में व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करते हैं वह आपसे बातें नहीं कर सकते ना आपको दिखाई देंगे इसी कारण वस इनको पहचानना कठिन हो जाता है लेकिन जब वे आपके शरीर में प्रवेश करते हैं और आपके शरीर में बिना कारण ही बीमारी उत्पन्न करने लगते हैं तो आप इससे उनको पहचान सकते हैं जिन लोगों के शरीर में भूत-प्रेत होते हैं उनको लंबे समय से बीमारी हो सकती है जो दवाइयां से ठीक नहीं हो रही होती है क्योंकि दवा का काम होता है की बीमारी को ठीक करना अगर बीमारी ठीक नहीं हो रही है तो इसका जो मुख्य करण भूत प्रेत ही होते हैं उन्हीं के कारण व बीमारी आती है इन सब संकेतों से आप भूत प्रेत को पहचान सकते हैं