बॉडी बनाने वालों के लिए सुबह रोज भीगे हुए चने बादाम और सोयाबीन खाने से शरीर को पूरी मात्रा में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वास विटामिन जैसे भरपूर मात्रा में मिलते है जिससे शरीर का विकास तेजी से होने में मदद करता है हमारे पूर्वज पुराने समय में भीगे हुए चने खाने की वर्षों से परंपरा चलती आ रही है भीगे हुए चने खाने से शरीर की मसल्स मांसपेशियां मजबूत और शक्तिशाली बनते है हमारे दादा परदादा बच्चों और नवयुवकों को भीगे हुवे चने खाने के लिए अधिक प्रेरित करते रहते थे क्योंकि पहले समय के लोग चने अधिक मात्रा में खाया करते थे और पहले के लोग बहुत मजबूत और ताकतवर होते थे उनकी आयु 100 से 150 वर्ष की होती थी उनके बाल 80 90 वर्ष पर सफेद होते थे और वे लोग बहुत ही परिश्रम मेहनती हुआ करते थे और वह इनका राज कहते थे कि हम अपने समय में रोज सुबह चने का सेवन करते हैं क्योंकि यह परंपरा सदियों से चलती आ रही है जो नवयुवक हैं उन लोगों के लिए इसका भरपूर उपयोग करना चाहिए क्योंकि इसका कोई सर्टिफिकेट नहीं होता है इसमें प्रोटीन वसा विटामिन और मिनरल्स बराबर मात्रा में होती है 

भीगे हुवा चना, चना,



1. शरीर की मसल्स तेजी से बनाता। है Builds the body faster:

रोज सुबह भीगे हुए चने बादाम खाने से शरीर की मसल्स तेजी से ग्रोथ होने लगती है जिसके फल स्वरुप आपकी शरीर की बॉडी बनने लगती है कुछ ही महीना में इसका असर देखा जा सकता है शरीर को strong ताकतवर बनाने में सहायक करता है घोड़े जैसी ताकत शरीर में लता है बादाम में प्रोटीन और वसा भरपूर मात्रा में होता है इसके कारण शरीर का विकास तेजी से होने लगता है और आपका शरीर फिट रहता है



2. शरीर की मांसपेशियों को तेजी से ग्रोथ में लाता है. Makes body muscles grow faster :



रोज सुबह भीगे हुए चने बादाम खाने से शरीर की मांसपेशियां कार्य करने के लिए सक्रिय हो जाती हैं जिससे उसका विकास तेजी से होने लगता है और आपकी मांसपेशियां ग्रोथ करने लगते हैं जिसके फल स्वरुप शरीर की बॉडी body बनने लगती है ।


3. ऊर्जा स्तर में वृद्धि होती है. Energy levels increase:



भिगोए हुए चने बादाम आपको तत्परता और ऊर्जा का अहसास कराते हैं। ये आपको सुबह के समय जागरूक करते हैं और दिनभर की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं। चने बादाम में मौजूद उच्च पोषण से भरपूर होते हैं, जिससे आपका ऊर्जा स्तर बना रहता है और आप अपने कार्यों में प्रभावी रूप से लग सकते हैं।


4. स्वास्थ्यपूर्ण पोषण तत्व शरीर को स्वास्थ्य बनाते है. Healthy nutrients make the body healthy :



भिगोए हुए चने बादाम में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन्स, और खनिज पाए जाते हैं जो स्वस्थ जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं। ये तत्व आपके शरीर को आवश्यक ऊर्जा प्रदान करते हैं और सही से काम करने के लिए आवश्यक हैं। इसके अलावा, चने बादाम में (mono unsaturated fats ) और Omega-3 Fats पाए जाते हैं जो हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं।


5. मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करता है. improves mental health :



चने बादाम में मौजूद मैग्नीशियम, विटामिन बी.सी और फैट का संतुलन मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करता है। जिससे मानसिक तनाव और चिंता कम होती हैं। चने बादाम का नियमित सेवन करने से आपका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है और आप जीवन को एक सकारात्मक दृष्टिकोण से देख सकते हैं।


6. तेज दिमाग और मेमोरी बूस्ट करता है:Boosts sharp mind and memory:



भिगोए हुए चने बादाम में पाए जाने वाले ओमेगा-3 फैट्स (omega-3 fats) और  (Antioxidants) एंटी ऑक्सीडेंट्स आपके दिमाग को तेज रखने के लिए मदद कर सकते हैं। इन तत्वों का संयोजन मानसिक क्षमता को बढ़ावा देने में सहायक करता है और आपकी मेमोरी को भी बूस्ट कर सकता है। यह खासकर सीनियर सिटीजन्स और बच्चों के लिए फायदेमंद होता है जो अपने दिमागी क्षमताओं को सुरक्षित रखना चाहते हैं।


7. वजन नियंत्रण में सहायक होता है.Helps in weight control:



चने बादाम में प्रोटीन और फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जिससे वजन नियंत्रित रहता है। इनमें मौजूद ऊर्जा का स्रोत बनाए रखने के लिए इन्हें उपभोग करने से आपका भोजन कंट्रोल में रहता है और भूख की अवधि को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, इनमें पाए जाने वाले फैट्स सही प्रकार के होते हैं जो आपको लम्बे समय तक भूख से दूर रख सकते हैं।


8. शारीरिक रूप से मजबूती और ताकत बनाता है .Builds physical strength and power :


भिगोए हुए चने बादाम में प्रोटीन, मैग्नीशियम, और फॉस्फोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को मजबूती और ताकत प्रदान करते हैं। ये हड्डियों, मांसपेशियों, और शरीर की अन्य क्षेत्रों को मजबूत कर सकते हैं, जिससे आप दिनभर के कार्यों को आसानी से कर सकते हैं और थकावट का सामना कर सकते है 

सावधानियां 


बादाम का अधिक प्रयोग ना करें लिमिट भर करें
इसका सेवन प्रतिदिन थोड़े-थोड़े करके करें।
चने और बादाम को अच्छे से चबाकर खाएं इससे पाचन क्रिया अच्छी होती है इससे पूरा लाभ प्राप्त होता है।