Bhoot in-house,bhoot,home,


भूत प्रेत एक अदृश्य आत्मा होती है इसे कोई अपनी आंखों से नहीं देख सकता की कौन भूत कहां पर है और किसके घर में रह रहा है इसकी जानकारी होना किसी को पता नहीं चलता लेकिन इसके कुछ लक्षण देखे जाते हैं जिनके घर में भूत प्रेत प्रवेश कर लेते हैं इन लोगों को यह लक्षण दिखे तो तुरंत संभल जाना चाहिए अन्यथा वे आपके पूरे परिवार पर मुसीबत का पहाड़ खड़ा कर देते हैं आपस में लड़ाइयां होने लगते हैं कोई किसी की बात को सुनना पसंद नहीं करता है घर से मां लक्ष्मी धीरे-धीरे जाने लगती हैं और घर में शैतानों का निवास होने लगता है और यह किसी को पता भी नहीं चलता भूतों को पहचानना थोड़ा कठिन है क्योंकि वे किसी को दिखाई नहीं देते हैं इसी कारण व्यक्ति को हमेशा दुख दर्द देते रहते हैं और किसी को पता भी नहीं चलता आईए जानते हैं कि किसी के घर में भूत किन-किन करना से प्रवेश करते हैं आप जान ले और अपने आपको हमेशा इन भूतो प्रेतो से बचा कर रखे।

व्यक्ति के दुश्मन किसी तांत्रिक से उनके घर में भूत को प्रवेश कर देते हैं।

अधिकतर मामलों में देखा गया है कि व्यक्ति के जो विरोधी लोग होते हैं जिनको जलन या उनसे घृणा होती है वे लोग उनके घर में किसी तांत्रिक ओझा से मिलकर उनके ऊपर भूत प्रेत बाधा कर देते हैं इसके कारण उनका पूरा परिवार दुख दर्द और तकलीफों में जाने लगता है सुख आने के वजह दुख आने लगता है घर में कंगाली बेरोजगारी छाने लगती है बना काम अपने आप बिगड़ने लगता काम में मन नहीं लगता है लोग आपस में लड़ने झगड़ने लगते हैं घर के लोग एकाएक बिना वजह के लड़ने लगते हैं परिवार में बीमारी टूट कर आ पड़ती है जब ऐसे लक्षण दिखे तो आप समझ जाइए की आपके ऊपर आपके घर में भूत-प्रेत का वास हो चुका है और आप इसे किसी अच्छे तांत्रिक के पास जाकर इसका समाधान करने का प्रयास करें

व्यक्ति के विरोधी लोग उनके घर या जमीन में किसी वस्तु के द्वारा गाढ़ देते हैं इसके द्वारा भूत उनके घर में प्रवेश करा देते है

अधिकतर केसो में देखा गया है जो लोग अपने समाज में कामयाब होते हैं अमीर होते हैं परिवार में सुख शांति होती है उन लोगों पर हर किसी का उनके ऊपर बुरी नजर बनी रहती है वह नहीं चाहते हैं कि वह अमीर बने सुख शांति से रहे इसके कारण वे उनके जमीन के अंदर किसी वस्तु जैसे सोना चांदी अगुंथी पोटली इनमें वह भूत प्रेत डालकर उनके जमीन में गाढ़ देते हैं जिसके कारण भूत प्रेत घर में प्रवेश कर जाते हैं और व्यक्ति को अधिक प्रभावित करते हैं जहां पर व्यक्ति के तरक्की होने की जगह कंगाली की ओर जाने लगता है लोग आपस में लड़ने झगड़ने लगते हैं घर में कोई ना कोई बीमार होने लगता है कितनी भी दवाई की जाए लेकिन ठीक नहीं होते है ऐसी जब लक्षण दिखाई दे तो आप तुरंत किसी तांत्रिक ओझा के पास जाकर इसका समाधान करे ।

घर में सफाई न होने के कारण भूत घर में प्रवेश कर लेते हैं।

जिन घरों में सफाई स्वच्छता नहीं होती है उन घरों में शैतानों भूत प्रेत का वास होता है अधिकतर मामलों में देखा गया है ऐसे घरों में भूत प्रेत अधिक मिलते हैं जो व्यक्ति साफ-सुथरे कपड़े नहीं पहना अपने घर को पवित्र नहीं रखता है घर में गंदगी करता है घर में पूजा पाठ नहीं करता है वैसे घरों में भूत-प्रेत तेजी से प्रवेश कर लेते हैं

जिस घर में दिया बाती उजाला न होने के कारण भूत प्रेत घर में आसानी से आ जाते हैं

जिन घरों में हमेशा अंधेरा रहता है जरूरी जब श्याम का समय होता है तब घर में उजाला नहीं होने के कारण मां लक्ष्मी घर से चली जाती है घर के देवता व्यक्ति से रुष्ट हो जाते हैं जिसके कारण घर में देवी शक्तियों का शक्ति धीरे-धीरे खत्म होने लगता हैं जिसके कारण भूत प्रेत घर में प्रवेश कर लेते हैं इन बातों का आप बेहद ध्यान रखें और अपने घर को हमेशा जरूरी रात के समय हमेशा उजाले में रखें क्योंकि भूत प्रेत अंधेरों में रहना पसंद करते हैं उन्हें उजाला पसंद नहीं होता है उजाला देवी देवताओं को पसंद है

व्यक्ति बाहर से अपने साथ भूतों को घर में ले आते हैं

घर से बाहर जाने के बाद रास्ते और किसी भूत प्रेत के इलाकों से व्यक्ति गुजरता है उन इलाकों के भूत-प्रेत उस व्यक्ति को पकड़ लेते हैं और उनके द्वारा वह भूत व्यक्ति के घर में चला आता है और वह भूत प्रेत व्यक्ति को दुख दर्द तकलीफ देने लगता है ऐसी स्थिति में आप किसी सुनसान या जगह या खंडहर या पुरानी हवेली घर में न जाए इससे अधिक चांस है कि वह भूत आपको पकड़ ले और दुख दे और आपके साथ वह आपके घर में चला आए इसका आपको बेहद ध्यान देना चाहिए ।

घर में पूजा पाठ न होने से बहुत घर में प्रवेश कर लेते हैं

जिन घरों में पूजा पाठ किसी देवी देवता की आराधना नहीं होती है ऐसे घरों में अधिकतर भूत प्रेत निवास करना करते हैं क्योंकि जिन घरों में पूजा पाठ होता है उसे घर के देवी देवता भूत प्रेत को घर में नहीं आने देते हैं इसी कारण जिन घरों में पूजा पाठ यज्ञ हवन नहीं होता है उन घरों में भूत प्रेत अपना डेरा जमा कर रहते हैं और व्यक्ति को कंगाल बनाते रहते हैं हमेशा व्यक्ति बीमार दुख तकलीफ रहता है

बाहर से मर मीठा लाने से घर में भूत प्रेत आ जाते हैं

जब कोई व्यक्ति किसी स्थान से मीठा सफेद मीठा बर्फी, दूध, खोवा,पनीर जैसे मिठाइयां बाहर से लाता है तो उस मिठाई के आकर्षण से कुछ भूत प्रेत उस मीठे के साथ भूत प्रेत घर में चले आते हैं और व्यक्ति को पता भी नहीं चलता जब आप कहीं दूर से मीठा लाए तो घर में घुसने से पहले आप मीठा में से थोड़ा सा मीठा बाहर फेंक दें इससे वह भूत प्रेत वहां से चला जाएगा अन्यथा वह भूत आपको किसी बीमारी में डाल देगा और आपका अधिक खर्च बैठ सकता है।