अक्सर लोगों के दिमाग में यह प्रश्न हमेशा उठते रहते हैं की भूत प्रेत कहां रहते हैं वह क्या करते हैं वह कैसे रहते हैं इसी प्रश्न का आज आपको हम प्रमाण के साथ उत्तर बताने वाले हैं की भूत-प्रेत दरअसल कहां रहते हैं और वह क्या करते हैं


भूत इन 6 खास जगह पर रहते हैं


भूत प्रेत आत्माएं जिनका पांच तत्वों से बना शरीर नहीं होता है जिसके कारण वह किसी के भी आंखों से दिखाई नहीं दे सकते यह सूक्ष्म होते हैं उन्हें देखने के लिए आपको मरना पड़ेगा या शक्तियों के द्वारा आप उन्हें देख सकते हैं

या वे चाहें तो खुद आपको अपना स्वरूप दिखा सकते हैं तभी आप उन्हें देख सकते हैं अन्यथा उनको देखना असंभव के बराबर होता है और भूत प्रेत कहां रहते हैं तो चलिए जानते हैं और रियल जगह बताते है जहा भूत रहते है।


भूत कहां रहते है,भूत कहां पर रहते हैं,bhut kaha rahate hai,where do ghosts live,ghost live,bhut Ghar,

1. घरों में रहते है भूत


जिस परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है और उसे मोक्ष नही मिलता तब वह भूत प्रेत योनि प्राप्त कर अपने घर में ही रहते है जब तक उनकी आयु समाप्त नहीं हो जाती तब तक वह आपके घर में निवास करते हैं और आपके शरीर में प्रवेश कर भोजन करते हैं और आपको दुख तकलीफ भी देते हैं

2. जहां व्यक्ति की मृत्यु हुई रहती भूत वही रहते है


जिस व्यक्ति की तत्काल बिना आयु पूरी हुई मृत्यु हो जाती है और जिस स्थान पर उनकी मृत्यु होती है वे भूत बनकर उस स्थान पर अधिकतर भूत प्रेत निवास करते हैं चाहे घर हो या रोड हो चाहे पेड़ हो चाहे एक्सीडेंट हुआ हो कुछ भी जगह हो जहां पर मृत्यु हुई रहती है वह भूत वहीं पर रहते हैं।


3. पीपल के पेड़ों में भूत रहते हैं 


पीपल का पेड़ शुद्ध वह भूत प्रेत को ठंडक देता है जिसके कारण भूत प्रेत कहीं भी घूम रहे होंगे या भटक रहे होंगे तुरंत पीपल के पेड़ को देखते ही उसमें प्रवेश कर जाते हैं और अपना घर बनाकर वर्षो तक उसी में निवास करते हैं और उसी में रहते हैं इसीलिए आप किसी भी पीपल के पेड़ के पास से किसी भी प्रकार का गंदकी ना करें अन्यथा आपको भी पकड़ सकते और बीमार कर देंगे।

4.  कब्रिस्तान में भूत रहते हैं 


व्यक्ति की जब मृत्यु हो जाती है और उसकी आयु पूरी नहीं होती है तब वह जिस कब्रिस्तान में गाड़े जाते है  वे उस कब्रिस्तान में कई वर्षों तक रहते हैं जब उनकी आयु समाप्त हो जाती है तब वह वहां से चले जाते हैं


5. आपके शरीर में रहते है भूत


अधिकतर भूत प्रेत घर के किसी भी सदस्य के बॉडी शरीर में प्रवेश कर के रहते है और किसी को पता भी नही चलता हैं क्योंकि भूत बहुत छोटे सूक्ष्म होते है जिसे सामान्य आंखो से देखना नामुमकिन होता है उन्हे केवल तांत्रिक या सिद्ध पुरुष ही देख सकते है क्योंकि भूत को देखना का ज्ञान उनको होता है और आपको नही होता है बस यही कारण है।

6. मंदिरों , खंडरो पेड़ो में रहते है भूत


भूत लोग अधिकतर मंदिरों, पेड़ों, में रहते है  क्योंकि भूत लोगो को भी भूख लगती है और उनको खाना किसी भी प्रकार से नही मिल पाता तो वे किसी मंदिर में जो बड़े देवता जो उनसे भी बड़े भूत होते है तो वह भूत उनके पास जाकर रहने लगता है और उनका कहना मानता है वह जो उसे कहते है वह करता है और उसे वह देवता खोजन देते है ऐसे भी किसी बड़े देवता भूत के पास हजारों भूत उनके साथ रहते है 

निष्कर्ष यह निकलता है की


भूत रियल जिंदगी में हमारे आसपास किसी के घर में तो किसी के शरीर के भीतर कहीं खंडहरों में कहीं मंदिरों में कहीं पीपल के पेड़ों में भूत प्रेत कहीं भी हो सकते हैं वह उन्हीं के ऊपर निर्भर करता है कि वह कहां पर रहे और उनके मृत्यु पर यह विशेष निर्भय करता है कि उनकी मृत्यु कैसे हुई है और उन्हें कौन सा प्रेत योनि प्राप्त हुआ है जिसके अनुसार वह कहां पर रहे। आज आपने जान की भूत प्रेत दरहसल वास्तव में कहा रहते है ।।