एक व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है और वही एक प्रेत जब उसके शरीर में प्रवेश करता है तब व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ जाता है कहीं पैर में दर्द अधिक चिंता डिप्रेशन में जाने लगता है लिवर खराब, बुखार आना, आंखों में दर्द, सिर दर्द ,जैसे बिना कारण ही बिना किसी वजह के ही शरीर में बीमारी का आ जाना प्रेत बाधा होती हैं
What is pret baadha: प्रेत बाधा क्या होती है इसे और डिटेल्स में समझे
प्रेत बाधा शब्द का अर्थ होता है ( प्रेत + बाधा) भूत प्रेत से मानव शरीर में + बीमारी दर्द पीड़ा का आना बाधा का आना , प्रेत बाधा होता है
प्रेत जब शरीर में प्रवेश करता है तब शरीर में बीमारी उत्पन हो जाती है इसे ही प्रेत से बाधा कहा जाता है।
मतलब : प्रेत के कारण होने वाली विमारिया, रोग अनेको प्रकार की समस्या अनेको प्रकार बाधाएं आना प्रेत बाधा कहलाता है
प्रेत बाधा उसे कहते हैं जब एक स्वस्थ व्यक्ति किसी प्रेत के कारण ग्रसित हो जाता है वह प्रेत उस स्वस्थ व्यक्ति को परेशान करने लगता है उसे सपने में भूत प्रेत दिखाई देने लगते हैं मस्तिष्क में नकारात्मक विचार अधिक आने लगते हैं व्यक्ति चिंता डिप्रेशन में जाने लगता है शरीर में आनेको प्रकार की बीमारियां आने लगती है जबकि उसमें किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होती है फिर भी प्रेत के आने से व्यक्ति का स्वास्थ बिगड़ जाता है इसे प्रेत बाधा कहते हैं
प्रेत बाधा को कैसे पहचाने
भूत प्रेत एक अदृश्य मनुष्य की आंखों से ना दिखाई देने वाली शुष्म आत्माएं होती हैं जिसे आपकी हमारी आंखें कभी भी इन्हे नहीं देख सकती हैं इन्हें केवल मरने के बाद ही देखा जा सकता है या आप किसी शक्तियों के द्वारा ही इन्हें देख सकते हैं जैसे सिद्ध महात्मा लोग तांत्रिक, ओझा, जैसे लोग ही इनको देख सकते हैं इनको मार सकते हैं पकड़ सकते हैं इनसे सब कुछ करा सकते हैं लेकिन आप लोग ना इसे देख सकते हैं ना इनको आप पकड़ सकते हैं
इनका आप कुछ भी नहीं कर सकते जिसके कारण सामान्य व्यक्तियों के बस के बाहर हो जाता है अब बात आती है कि प्रेत बाधा को कैसे पहचाना जाए की यह व्यक्ति प्रेत बाधा से ग्रसित है उसकी पहचान के लिए कुछ खास लक्षणों के द्वारा ही इन्हें पहचाना जाता है अन्यथा इनको पहचाना बेहद ही कठिन होता है क्योंकि वे आपके शरीर में कही भी रहे तो वह आपको दिखाई नहीं देंगे चाहे वह कितने ही वर्ष आपके शरीर में क्यों ना रहे और आपको यह परेशान करते रहेंगे और आप सोचेंगे कि या कोई बीमारी है और आप जीवन भर बीमारियो को ठीक करते रहेंगे और आपको पता भी नही चलेगा। इसलिए प्रेत बाधा किसी के ऊपर है तो यह लक्षण दिखते है।
कोई व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ रहे अचानक उसका बिना कारण ही सर दर्द ,पैर दर्द, मानसिक चिंताएं ,दिमाग में अधिक विचार आने लगता है सर दर्द, सिर फटने, घर से भागने किसी को बिना कारण ही गाली देने लगना और अधिक गुस्सा आना आंखें अपनी लाल कर लेना ,काम में मन नहीं लगना और इन सब को दवाइयां के द्वारा ठीक करने पर ठीक नहीं होना, ठीक होने के बाद फिर वही हाल हो जाना, रात में डरावनी सपने आना घर के लोगों को मृत्यु देखना, नींद नहीं आना, शरीर में बेचैनी सी छा जाना यह प्रेत बाधा की मुख्य पहचान होती है आप इनको इन्हीं लक्षणों से पहचान सकते हैं अन्यथा ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप इनको पहचान सके।
जो आप फिल्मों कहानियों में सुनते हैं की भूत-प्रेत दिखाई देते हैं या खिड़की दरवाजे हिलाते बुलाते हैं डराते हैं ऐसा रियल जिंदगी में नहीं होता है जो हमने आपको प्रेत बाधा के लक्षण बताए हैं आपके जीवन में ऐसे ही लक्षण होते हैं यही लक्षण रियल जिंदगी में देखे जाते हैं । प्रेत बाधा क्या होती है आज आपने यह जाना की प्रेत बाधा क्या होती है और भी कुछ जानने के लिए आप हमें कांटेक्ट कर सकते हैं आपका दिन शुभ हो धन्यवाद। Be Care..