क्या सिर दर्द आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना रहा है? थकान, तनाव या मौसम बदलने से होने वाला यह दर्द अब और सहन करने की जरूरत नहीं! इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान और असरदार घरेलू टोटके, जो कुछ ही समय में सिर दर्द को छूमंतर कर देंगे। ये उपाय इतने सरल हैं कि आप इन्हें घर बैठे आजमा सकते हैं, बिना किसी दवा के! तो देर न करें, पूरा आर्टिकल पढ़ें और जानें कैसे कहें सिर दर्द को बाय-बाय।


सिर दर्द से छुटकारा पाने के 4 टोटके


सिर दर्द के टोटके,सिर दर्द मंत्र, आधा सिर दर्द मंत्र, sir dard ke totke,sir dard totka,

1: अपामार्ग के बीज तथा चीनी समभाग लेकर महीन पीसे तथा नस्य ले तो सिरदर्द, आधाशीशी समाप्त हो जाती हैं।

आधा सिर दर्द से तुरंत राहत के लिए 6 प्राचीन टोटके


2:  किसी भी दिन प्रात: सूर्योदय के पूर्व मुँह अंधेरे उठकर चौराहे पर जायँ  दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके एक गुड़ की डली अपने दाँतों से जिस हिस्से में सिर दर्द आधा हो उसी तरफ के दाँतों से काटकर चौराहे पर फेंक दें और बिना पीछे मुड़कर देखे अपने घर वापिस लौट आयें तो आधा सिर दर्द रोग त्रत्काल दूर हो जाता हैं। यह प्रयोग गोपनीय रूप से करने पर ही लाभकारी होता है।


सिर दर्द दूर करने का मंत्र ,सिर दर्द जड़ से मिटाए


3:  इसे भी भोजपत्र पर स्याही से लिखकर सिर में बाँधने से दर्द नष्ट होता है-


4. गूमा की जड़ सिर में बाँधन से सिर का दर्द जाता हैं।


5. जो काकजंघा की जड़ को मस्तक पर धारण कर सोता है, उसके सिर का दर्द बन्द होकर खूब नींद आती है।


6:   जिसके सिर में बराबर सिर दर्द अर्थात् सूर्यावर्त का दर्द हो जाया करता हो, उस रोगी स्त्री-पुरुष को रविवार या मंगलवार के दिन कागज के ऊपर इस यन्त्र को लिखकर धूप-दीप दिखाकर सिर में बाँधने से आधा सिर दर्द दूर हो जाता है