सर्व बाधा मुक्ति हनुमान मंत्र,बाधा मुक्ति हनुमान मंत्र,


जिनके घर परिवार में हमेशा कोई ना कोई बीमार रहता है घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा लगे रहते हैं घर में बीमारी जाने का नाम नहीं लेती लोग आपस में हमेशा गुस्सा लड़ाई करते रहते हैं घर में पैसे नहीं ठहरता लोगों के सिर में हमेशा उलझन सा बना रहता है 


और घर में बाधाओं का घर बन जाता है जिस कारण आप पूरी तरह इन नेगेटिव शक्तियों से परेशान हो जाते हैं इसलिए हम आज आपके लिए सर्व बाधा मुक्ति हनुमान मंत्र लाए हैं


जिसके द्वारा आपके समस्त भूत प्रेत कितनी भी बड़ा हो उन सभी से छुटकारा पा सकते हैं और अपने परिवार घर को इन बाधाओं से दूर कर एक खुशहाल से अपना जीवन जी सके इसलिए हम आपके लिए सर्व मुक्ति हनुमान मंत्र बेहद शक्तिशाली मंत्र लाए हैं


जिसके द्वारा आप अपने घर के या किसी के ऊपर बाधा हो उसे इस मंत्र के द्वारा ठीक किया जा सकता है मंत्र कुछ इस प्रकार बताए गए हैं


सर्व बाधा मुक्ति हनुमान मंत्र से सभी बाधाओं को दूर करे।


यह सर्व बाधा मुक्ति हनुमान मंत्र साबर मंत्र का एक प्राचीनतम मंत्र है जो आपके समस्त बाधाओं को दूर करने में मदद करता है जिसके द्वारा आपका परिवार घर पूरी तरह इन बाधाओं से दूर हो जाता है


इस मंत्र का उपयोग नियम अनुसार करने से यह मंत्र अच्छे से कार्य करता है इस मंत्र को पहले आप किसी गुरु से पूछ कर उनके द्वारा इसका उपयोग करने से यह मंत्र जल्दी काम करता है और आपके लिए यह मंत्र यूज करना आसान हो जाता है 


क्योंकि एक गुरु से मंत्र का ज्ञान लेना और उसे एक्टिव करना आसान होता है अगर आप इस मंत्र को खुद से एक्टिव करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं लेकिन आपमें वह क्षमता है तो आप इस मंत्र को एक्टिव करके अपने समस्त बाधाओं को दूर कर सकते हैं चलिए मंत्र जानते हैं और वह विधि भी जानते हैं कैसे मंत्र का यूज करना है



 सर्व बाधा मुक्ति हनुमान मंत्र


मंत्र है : कौरव-पाण्डव कहाँ गए? बन में गए। बन में क्‍या करेंगे? बन कटवाएँगे बन कटा के क्या करेंगे? सहस्त्र मन कोयला करेंगे? सहस्त्र मन कोयले का क्या करेंगे? छप्पन-छुरी बनाएँगे। छप्पन-छुरी का कया करेंगे? बाय को,चीस को, भड़क को, फुँसी को, फोड़े को, टोक को, नजर को, सिर-दर्द को काट-पीस के खारे समुन्दर में बहाएँगे। खारे समुन्दर में बहा के क्या करेंगे? बहोड़ (बहुर) के उल्टे न आवे ईश्वरो वाचा, पिण्ड कांचा मेरे गुरु का शब्द सांचा देखूँ बाबा हनुमान। तेरे शब्द का तमाशा।।


इस मंत्र की साधना 21 दिन की है, साधक श्रीराम दूत हनुमान विषयक समस्त नियमों का पालन करते हुए 1 माला का जप प्रतिदिन करे तो यह मंत्र सिद्ध होगा; फिर आवश्यकता के समय मंत्र में कहे समस्त रोग-दोष का बाधाएं झाड़ा करने से नाश होता है।