सिर दर्द के लिए मंत्र : सिर दर्द एक ऐसी समस्या है यह कब आ जाए किसी को पता नहीं चलता सिर दर्द होने के अनेकों कारण होते हैं जिनमें बुखार आने पर जुखाम हो जाने पर अधिक चिंता तनाव होने पर सिर दर्द की समस्या या किसी भी प्रकार के शारीरिक बीमारी के कारण सिर में दर्द देखे जाते हैं जिसके कारण सिर दर्द की समस्या व्यक्ति को आती है कुछ मामलों में नेगेटिव शक्तियों का भी महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है जिसके कारण बुरी शक्तियों के कारण भी लोगों में सिर दर्द की समस्या देखने को मिलती है नजर लगने के कारण भी सिर दर्द की समस्या व्यक्ति को हो जाती है इन सभी को दूर करने के लिए आप इस मंत्र द्वारा सिर दर्द की समस्या को आसानी से आप इस मंत्र से दूर कर सकेंगे। इस मंत्र को आप नियम अनुसार जप करते हुए इसका उपयोग करें। और सिर दर्द से छुटकारा पाए।
सिर दर्द के लिए खास मंत्र जो आपको दिलाएगा सिर दर्द में राहत
ॐ नमो आदेश गुरु का, केश में कपाल, कपाल में भेजा भेजा में कीडा, कीड़ा करे न पीड़ा कंचन की छेनी, रूपे का हथौड़ा पिता ईश्वर गाड़ इन श्रापे को गोरखनाथ तोड़े शब्द सांचा पिण्ड कांचा फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा।
विधि
अमावस्या रविवार अथवा मंगलवार को पड़ने वाले शुभ योग से प्रारम्भ कर 31 दिन तक प्रतिदिन 108 की संख्या में जप करके 31 मन्त्रों से लोबान की धूप देने पर यह मन्त्र सिद्ध होता है। प्रयोगों में 51 बार मन्त्रोच्चार के साथ सात बार सिर पर फूंक देने से सिरदर्द में आराम मिलता है।