Bhut kaha rahate hai,bhut ke rahane ka sthan,bhut jagah,bhut pret rahate hai,



भूत प्रेत एक ऐसी शक्ति है जिसे सामान्य आंखों से नहीं देखा जा सकता यह हमारे आसपास होती हैं लेकिन हम उन्हें नहीं देख सकते और वह हमें देख सकते हैं और हमें वह नुस्कान भी पहुंचाते हैं जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तब उस व्यक्ति के बाहरी शरीर की ही मृत्यु होती है उसके भीतर उपस्थित भीतरी शुष्म शरीर आत्मा के रूप में बाहर निकल जाती है भूत-प्रेत वे लोग बनते है जिनमे काम वासनाएं इच्छाएं और धन के प्रति मोह स्त्री के प्रति मोह और इस समाज के प्रति मोह के कारण वह भूत प्रेत बन जाते हैं और उन लोगों को मोक्ष नहीं मिलता है इसके कारण वे हमारे आसपास वातावरण में ही विचरण करते रहते हैं या किसी कारणवश उनका एक्सीडेंट हो गया हो या अकाल मृत्यु हो या भी आत्महत्या किए हो तो वे लोग भूत-प्रेत बनते हैं


भूत प्रेत इन जगहों पर रहते हैं

 भूत प्रेत और अदृश्य आत्माएं होती हैं जो आपकी आंखों से दिखाई नहीं देती हैं व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसके शरीर से आत्मा निकलती है वह आत्मा ही भूत प्रेत के नाम से जाना जाता है भूत प्रेत उस जगह स्थान निवास करते है जहां पर गंदगी अशुद्ध स्थान हो जहां पर कोई ना आता जाता हो जगह खंडहर, कब्रिस्तान, पुरानी जगह, पीपल के पेड़, दुर्घटना वाले स्थल, खंडार पड़ी हवेली,खाली पड़े घर, सुनसान जगहो पर भूत प्रेत रहते हैं भूत प्रेत का मुख्य स्थान इन्हीं को माना जाता है भूत प्रेत इच्छाओं और कामनाओं के मारे होते हैं इन लोगों को अशुद्ध जगह जहां पर कोई न जाता हो उन इलाकों में रहना पसंद करते हैं और किसी के घर में भी प्रेत होते हैं और घर के पेड़ों पर भी प्रेत निवास करते हैं 


1.पीपल के पेड़ में 

पीपल के पेड़ में भूत प्रेत आत्माओं के लिए पीपल का पेड़ सबसे सर्वोत्तम स्थान होता है जिसमें हर एक प्रकार के भूत प्रेत निवास करते हैं पीपल के पास कभी भी अकेले नहीं जाना चाहिए और उसके स्थान पर किसी प्रकार का गलत काम नहीं करना चाहिए भूतों का घर पीपल पेड़ को ही हमारे हिंदू धर्म में माना जाता है किसी के घर आसपास पीपल उगने लगता है तो हम उसे तुरंत उसे उखाड़ कर फेंक देते हैं क्योंकि जब पीपल का पेड़ लंबा हो जाता है तो उसमें कहीं ना कहीं से भूत प्रेत आकार निवास करने लगते हैं इसी कारण भूतों का पीपल का पेड़ सबसे सर्वोत्तम स्थान होता है पीपल के पेड़ के पास कभी अकेले नहीं जाना चाहिए।


2.कब्रिस्तान में रहते हैं

किसी की मृत्यु होने के बाद उसे किसी कब्रिस्तान में समाधि दे दिया जाता है और उसकी आत्मा उसे शरीर को खोजती है और उसी जगह रहने लगती है जिसके कारण वहां पर अलग-अलग आत्माएं वहां पर रहने लगती है किसी भी व्यक्ति को कब्रिस्तान में अकेले या रात में नहीं जाना चाहिए अगर आप जाए तो वहां पर किसी प्रकार का गलत काम और पेशाब करना थूकना जैसे हरकत ना करें अन्यथा वे आपको तुरंत पकड़ लेंगे और आपके तरह-तरह की बीमारी में डाल सकते हैं उसके बाद आपको किसी तांत्रिक के पास जाना पड़ेगा।


3.दुर्घटना वाले स्थल में

जहां पर अधिकतर दुर्घटना या एक्सीडेंट किसी प्रकार का हो जाता है तो वहां पर भूत प्रेत दिखाई देते हैं वहां पर भूत प्रेत होते हैं और वह भूत प्रेत व्यक्ति को किसी प्रकार दुर्घटना कराकर अपनी तादात बढ़ाते रहते हैं किसी दुर्घटना वाले स्थल पर गाड़ी वहां तेजी से नहीं चलना चाहिए वहां पर सावधानी से चलना चाहिए वहां के भूत-प्रेत बहुत ही खतरनाक होते हैं आपको किसी भी प्रकार की समस्या में डाल सकते हैं आपका एक्सीडेंट करवा सकते हैं ऐसे स्थान पर ध्यान से चलना चाहिए और उसे स्थान पर हमेशा सावधानी से जाना चाहिए ।


4.रेल के फाटक पर अधिकतर भूत रहते हैं।

आपको यह बात जानने की अधिक जरूरी है कि किसी रेलवे के फाटक अधिक भूत प्रेत पाए जाते है क्योंकि वहां पर अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी होती है इसके कारण वे वहां पर भूत-प्रेत बनकर निवास करते हैं ऐसे स्थान पर विशेष ध्यान से ट्रेन की लाइन को क्रॉस करना चाहिए अन्यथा वे भूत प्रेत आपको क्षति पहुंचा सकते हैं और रात में किसी रेलवे फाटक पर अकेले नहीं जाना चाहिए अन्यथा वे आपको पकड़ लेंगे ऐसा हमने भी देखा है बहुत से लोगों को रेल के फाटक से भूत पढ़ते रहते हैं।


4.पुराने घर और हवेली में 

किसी पुराने घर या कोई हवेली मैं ऐसे स्थान पर भूतों का अड्डा होता है जहां पर लोग नहीं जाते हैं जहां पर कोई नहीं रहता है वहां पर भूत प्रेत निवास करते हैं ऐसे स्थान पर भूतों का होना एक आम बात है ऐसे स्थान को भूत प्रेत को प्रिय होते हैं वह वहां पर रहना पसंद करते हैं यहां पर इंसान नहीं होते हैं वह वहीं पर अपना घर बनाकर रहते हैं ऐसे स्थान पर किसी आम आदमी को किसी डरपोक को नहीं जाना चाहिए अन्यथा वे उसको पकड़ लेते हैं और बहुत परेशान करते हैं


6.तालाब और पोखरे में 

किसी तालाब या पोखर में अगर किसी की डूबने से मृत्यु हो जाती है तो वह भूत बनकर वहां पर रहने लगते हैं जिसे बुढुआ कहते है और अन्य लोग को वे डुबाने का प्रयास करते रहते हैं ऐसे स्थान पर किसी भी व्यक्ति को स्नान आदि नहीं करना चाहिए अन्यथा वे उनको क्षति पहुंचा सकते हैं किसी स्थान पर तालाब या पोखर में स्नान करने से पहले तालाब की आप उसके बारे में पता कर लेना चाहिए कि इस तालाब में किसी की मृत्यु न हुई हो अन्यथा आपके लिए वह हानि पहुंचा सकते हैं


7.पुरानी कुएं में होते हैं भूत प्रेत 

किसी खंडहर या किसी पुराने कूवे जहां पर कोई नहीं जाता हो ऐसे स्थान पर भूत अपना निवास स्थान रखते हैं जहां पर किसी की कुएं में डूबने से मौत हो जाती है ऐसे स्थान पर भूत प्रेत रहना पसंद करते हैं किसी पुराने खंडहर या खतरनाक कुएं के स्थान नहीं जाना चाहिए और कुएं के भीतर नहीं झांकना चाहिए अन्यथा वे आपको उसमें गिरा सकते हैं ऐसी कुवे से आपको बचके रहना चाहिए ।


8.किसी खंडहर जहां पर कोई नहीं जाता है वहां पर भूत प्रेत दिखाई देते हैं

भूत प्रेत खंडहरों में रहते हैं जहां पर लोग नहीं जाते हैं जिसके कारण वहां पर भूत प्रेत अपना बसेरा डाल देते हैं भूत-प्रेत उसी जगह पर रहना पसंद करते हैं जहां पर लोग आना-जाना नहीं करते हैं अगर कोई व्यक्ति वहां पर जाता है तो उसे अजीब सा डर सा ऐसा लगता है ऐसे व्यक्ति को समझ जाना चाहिए कि वहां पर किसी भूत प्रेत की साया है अधिकतर केसों में देखा जाता है कि अधिकतर लोगों को किसी खंडहर या पुराने स्थान पर भूत-प्रेत अधिक पकड़ते रहते हैं


conclusion

आपने देखा कि किन-किन स्थानों पर भूत प्रेत रहते हैं अधिकतर भूत प्रेत पीपल के पेड़ में रहना पसंद करते हैं हर एक भूत की ख्वाहिश होती है कि वह पीपल के पेड़ में रहे क्योंकि पीपल का पेड़ भूतों के लिए स्वर्ग होता है आप कहीं भी अपने स्थान पीपल का पेड़ देखें तो आप समझ लेना चाहिए कि इसमें कोई ना कोई भूत प्रेत निवास करता है ऐसा कोई पीपल नहीं होता है जिसमें भूत-प्रेत ना हो बाकी अन्य स्थान पर किसी की मृत्यु होने के बाद वहां पर भूत प्रेत बनने के के बाद अपनी तादाद बढ़ाते रहते हैं किसी दुर्घटना वाले स्थल पर नहीं जाना चाहिए अन्यथा वे आपको क्षति पहुंचा सकते हैं ऐसे स्थान पर बचके रहना चाहिए


ऐसे किसी भी प्रकार की समस्या आपको है या भूत प्रेत आपको परेशान कर रहे हैं तो आप हमें comment में बता सकते हैं आपका प्रत्येक समस्या का निवारण करने के लिए हम हमेशा तत्पर रहते हैं.