जो लोग भूत प्रेत जैसी नेगेटिव शक्तियों से परेशान है उन लोगों को इस मंत्र का जाप करके उस पीड़ित व्यक्ति के शरीर से उतारा जा सकता है यह मंत्र बेहद ही प्रभावशाली है किसी भी प्रकार का भूत प्रेत बाधा हो या किसी प्रकार का भूत पकड़ लिया हो इस मंत्र का जाप करते हुए उस भूत प्रेत को आप हमेशा के लिए दूर भगा सकते हैं


इस मंत्र के द्वारा आप उस भूत को आसानी से किसी भी शरीर से आप उतार सकते हैं भूत-प्रेत ऐसी शक्तियां होती हैं जो किसी भी शरीर के भीतर आ जाती हैं और उन्हें किसी बीमारी के रूप में डाल देती हैं और व्यक्ति को समझ में नहीं आता कि इसे क्या हो गया है दावा करने पर भी वह ठीक नहीं होता ऐसी स्थिति में आपको पता कर लेना चाहिए कि यह प्रेत बाधा से ग्रसित व्यक्ति है ऐसे व्यक्ति को इस मंत्र द्वारा आप उसे ठीक कर सकते हैं


मंत्र,भूत भगाने का मंत्र, भूत नाशक मंत्र,


भूत भगाने का मंत्र

 
नह कुष्ठ इलाही का बान, कुडूम की पित्ती चिरावत भाग भाग अमुक्क आग से भूत मारु धनुधन कृष्ण वरपूत आज्ञा कामरू कामाख्या घड़ी दासी चंड़ी की दुहाई।

 

भूत भगाने का मंत्र जाप विधि 


 हाथ पें मिट्टी लेकर उपरोक्त मन्त्र से बारह बार अभिमन्त्रित करके भूतग्रस्त व्यक्ति पर फेंकने से भूत रोगी को छोड़ चला जाता है और रोगी स्वस्थ हो जाता है। 

Read more प्रेत बाधा के लक्षण और संकेत। प्रेत बाधा दूर करने का उपाय

आप किसी प्रकार का मिट्टी अपने हाथ में लेकर इस मंत्र को उस व्यक्ति के सामने 12 बार जाप करते हुए उस मिट्टी में से थोड़े-थोड़ी मिट्टी उसके ऊपर फेंकते हुए छोड़ें ऐसा करने पर वह प्रेत भूत उसके शरीर को छोड़कर तुरंत ही भाग जाएगा और व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है।