जिन घरों में अन्न धान्य की कमी खाने पीने जैसी वस्तुओं की कमी होना घर में पैसों का ना ठहरना जैसे समस्याओं को दूर करने के लिए हमारे शाबर मंत्र में अन्नपूर्णा मंत्र के द्वारा दूर किया जाता है यह मंत्र घर में अन्न की कमी कभी नहीं होने देता इस मंत्र को सिद्ध करने के बाद घर में हमेशा धन धान्य अन्न का भंडार रहता है किसी भी प्रकार से अन्न की कमी नहीं होती है क्योंकि अन्न पूर्णा देवी आपके घर में अन्न की कभी भी कमी नहीं होने देती है


 अन्नपूर्णा मंत्र का जाप करने अथार्थ उसको सिद्ध करने के बाद व्यक्ति के घर में अन्न की देवी प्रसन्न होकर आपके घर को हमेशा अन्न से परिपूर्ण कर देती हैं और आपको कभी भी धन खाने पीने की वस्तुओं का कभी भी कमी नहीं होती है इसी को दूर करने के लिए हिंदू धर्म ग्रंथो में मंत्रो का सहारा लेकर इन सभी समस्याओं को दूर किया जाता है आज आप यही जानेंगे कि वह कौन सा मंत्र है जिसे सिद्ध करने के बाद घर में किसी भी प्रकार का अन्न की कमी नहीं होती है इसी को दूर करने के लिए यह साबर मंत्र आपको दिया जा रहा है

अन्नपूर्णा देवी मंत्र,अन्नपूर्णा ,मंत्र


 अन्नपूर्णा मंत्र


नमो आदेश की श्री गुरु गजानन बीर बसे मसाऊ अब दो शुद्धि का वरदान जो जो माँगूं सो कान पाँच लड्डू सिर सिन्दूर हाटा बाटका, माटी मशान की सब ऋद्धि-सिद्धि हमारे पास पठेस शब्द सांचा फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा।


अन्नपूर्णा मंत्र जाप विधि


इसकी साधना किसी भी दिन की जा सकती है। साधना से पूर्व साधक को अपने घर में छ: लड्ड निकालकर अलग रख देने चाहिए तथा उन लड्डुओं पर सिन्दूर लगाकर सामने रख देना चाहिए। इसके बाद उन लड्डुओं के सामने अन्नपूर्णा मंत्र का एक हजार जप करें। जप के बाद लड़ कलश में रखकर कुएं से पानी भर लें तथा शेष चार लड़ कलश में रखकर कुएं से पानी लें तथा शेष चार लड्डू कुएं में वरुण देवता को समर्पित कर दें। कलश में जो लड़ एवं जल हो उनको पूरे घर में छिड़क दें तथा जो छठा लड्डू अलग पड़ा था, उसे दक्षिण दिशा की तरफ फेंक दें। ऐसा करने पर व्यक्ति अन्नपूर्णा सिद्ध कर लेता हैं और उसके घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं आती।


मंत्र सिद्ध करने के बाद सप्ताह में एक दिन अन्नपूर्णा मंत्र की माला अवश्य फेर लेनी चाहिए। यह मंत्र परीक्षित है सिद्ध होने के बाद उस घर में चाहे कितने ही लोग भोजन करें, भोजन में कभी न्यूनता नहीं आती। 

इस मंत्र को दीपावली की रात्रि को ही सिद्ध किया जा सकता है।