नजर कब किसी को लग जाए कोई नहीं बता सकता चाहे कोई भी हो नजर लगने पर मन उदास होने लगता है मस्तिष्क में अधिक विचार टेंशन चिंता छाने लगती है शरीर एकाएक कमजोर वह सूखने लगता है व्यक्ति अजीब हरकतें करने लगता है काम करने में किसी भी प्रकार का मन नहीं करता भिन्न-भिन्न दिमाग में विचार आने लगते हैं और व्यक्ति का शरीर पतला होने लगता है
नजर लगने पर व्यक्ति के शरीर पर उसका बुरा प्रभाव दिखाई देने लगता है व्यक्ति चाहे कितनी ही अच्छे से भोजन करें उसका शरीर कमजोरी और दुबला पतला तेजी से होने लगता है यह नजर लगने पर व्यक्ति के सामान्य लक्षण होते हैं इन्हीं सब को दूर करने के लिए प्राचीन हनुमान मंत्र लाए है जो इन सभी बुरी नजरों को दूर करने के लिए प्रयोग में लिया जाता है जिससे यह समस्या तुरंत ठीक हो जाती है इस मंत्र को आप सिद्ध करने के बाद प्रयोग में ला सकते हैं मंत्र कुछ इस प्रकार है
नजर झाड़ने का हनुमान मंत्र najar jhadhane ka hanumaan mantra
नजर झाड़ने का यह प्राचीन मंत्र किसी भी प्रकार की नजर को आसानी से उतारता है इस मंत्र को आप खुद से या किसी गुरु की सहायता से सीख सकते हैं और नजर उतार सकते हैं किसी भी मंत्र को किसी सिद्ध गुरु से सीखने से जल्दी मंत्र सिद्ध होते हैं इसलिए आप जितना हो सके किसी भी मंत्र को आप किसी गुरु के सहायता से सीखें जिसमें आपको 100% मंत्र सिद्ध होने की संभावना होती है और मंत्र अच्छे से कार्य करता है चलिए मंत्र जानते है
मंत्र है
हनुमान चलै। अवधेसरिका।। वृज-मण्डल। धूम मचाई।। टोना-टमर। डीठि - मूठि।। सबको खेचि बलाय। दुहाई छत्तीस।। कोटि देवता की। दोहाई लोना।। चमारिन की।।
मंत्र सिद्ध करने का तरीका, प्रयोग
इस मंत्र का ग्रहण-काल में पवन पुत्र हनुमान जी विषयक सभी नियमों का पालन करते हुए 10 माला का जप करें तो यह मंत्र सिद्ध होगा, फिर आवश्यकता के समय मोरपंख से 21 बार झाड़ा करने से लगी नजर दूर हो जाती हैं।