bhut pret se kaise bache : भूत प्रेत एक ऐसी अदृश्य शक्तियां होती हैं जिसे हमारी आंखें नहीं देख सकती हैं वे आत्माएं अदृश्य रूप में हमें परेशान करती है हमे अनेकों प्रकार की बीमारियों में डाल देती हैं भूत-प्रेत के पकड़ने से व्यक्ति घबराने लगता है उसकी आंखें लाल होने लगते हैं मन व्याकुल होने लगता है शरीर में बेचैनी घबराहट लगने लगता है किसी भी काम में मन का नहीं लगता है बार-बार अधिक गुस्सा आना घर में तहस-नहस मच जाना घर में धन की कमी होना घर में झगड़ा तेजी से होने लगना जैसे अनेकों प्रकार के लक्षण भूत प्रेत के पकड़ने से देखे जाते हैं जिसके कारण आप इन भूत प्रेत से परेशान रहते हैं आज हम आपको ऐसे पांच तरीके बताएंगे जिसके द्वारा आप इन भूत प्रेत नेगेटिव शक्तियों से खुद को बचा सकते हैं और अपने परिवार को इन नेगेटिव शक्तियों से बचाकर सुरक्षित रख सके और खुद को इन बुरी शक्तियों से बचकर एक खुशहाली पूर्वक जीवन जी सके । 

bhut pret se kaise bache - भूत प्रेत से बचने के 5 कारगर तरीके


भूत प्रेत जैसी नकारात्मक जो हमें दिखाई नहीं देती हैं और आपको परेशान करती हैं आपको अनेकों प्रकार की समस्याओं में डाली रहती हैं और आपको पता भी नहीं चलता कि आपको भूत प्रेत की समस्या है और आपको इनसे कैसे बचना है आपको पता भी नही होता है इसलिए आज हम आपको ऐसे पांच तरीके बताएं जा रहे हैं जिसके द्वारा आप भूत प्रेत से खुद को बचा सकते हैं और अपने परिवार और दूसरों को भी बचा सकते हैं 


Bhut Pret Se Kaise Bache,bhoot se kaise bache, bhut Pret se bachane ke upay, bhut Pret se bachane ka tarika,bhut Pret se mukti,


1. घर का बंधन करवाए : 


भूत प्रेत जैसी नेगेटिव शक्तियों से बचने के लिए आप अपने घर का किसी तांत्रिक के द्वारा बंधन करवा सकते हैं जिससे किसी भी प्रकार के भूत प्रेत आपके घर में या किसी के सदस्य के ऊपर भूत प्रेत नहीं पकड़ सकते है जिससे आप भूत प्रेत से बच सकते हैं

घर में बंधन करवाने से नेगेटिव बुरी शक्तियों आपके घर से हमेशा दूर भागेगी आपके घर में वे प्रवेश नहीं कर सकेंगे और आपका घर सुरक्षित रहेगा और आप सुख पूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर सकेंगे।


2. घर के इष्ट देव की पूजा करें: 


भूत प्रेत से बचने के लिए अपने घर के जो इष्ट देव पूजनीय है आप उन्हें प्रसन्न रखें उनकी पूजा प्रतिदिन करें जिससे वह आपकी भूत प्रेत जैसी नेगेटिव आत्माओं से आपकी सुरक्षा करेंगे जिससे आपके ऊपर भूत प्रेत से वे आपको बचाएंगे और आप भूत प्रेत से बच सकेंगे।


हर परिवार के अलग-अलग इष्ट देव होते हैं इसलिए आप अपने घर के जो इष्ट देव हैं उनको पता करके उनकी आराधना पूजा करें उन्हें रोज फूल आदि से उन्हें प्रसन्न रखें जिससे वह आपको बुरी शक्तियों से बचाएं रखेंगे और आपको किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं होगी।


3. घर के पितरों को अन्न दान करे : 


भूत प्रेत से बचने के लिए अपने घर की जो पितृ गढ़ होते हैं उनको आप अन्न दान करें जिससे वे आप से प्रसन्न रहेंगे जिससे आप उनसे बच सकेंगे अन्यथा वे रूष्ट रहेंगे तो आपको वह भूत बनकर आपको परेशान करेंगे क्योंकि जब आपके बड़े लोगों की मृत्यु होती है तो वह भूत बनकर आपके घर में पितृ के रूप में रहते हैं जब आप उन्हें अन्न दान नहीं करते हैं उनकी सेवा नहीं करते हैं तो वह आपको परेशान करते हैं इसलिए आप प्रतिदिन उनको अपने भोजन में से थोड़ा सा अन्न दान उन्हें करें जिससे पितृ गढ़ भी प्रसन्न रहेंगे और आपको भी परेशान नहीं करेंगे और आप भूत प्रेत से बच सकेंगे।


4. तांत्रिक से संपर्क करे : 


भूत प्रेत से बचने के लिए आप तांत्रिक के पास जाकर जिसके शरीर के ऊपर भूत प्रेत है आप उनसे संपर्क करके भूत-प्रेत से छुटकारा पा सकते हैं जब भी आपके किसी परिवार के सदस्य में भूत प्रेत आ जाए तो आप अपने नजदीकी तांत्रिक या ओझा के पास जाकर भूत ग्रसित व्यक्ति को दिखाएं जिससे वे तांत्रिक आपके शरीर से भूत प्रेत को आसानी से उतार देगा और आप भूत प्रेत से बच जाएंगे

प्रेत बाधा के लक्षण और संकेत। प्रेत बाधा दूर करने का उपाय


भूत प्रेत से बचने का यह सबसे अच्छा बेहतरीन तरीका है जब भी आपको भूत-प्रेत पकड़े तो आप तुरंत किसी नजदीकी तांत्रिक या ओझा के पास जाकर आप खुद को उनको दिखाएं और वह आपको भूत प्रेत से बचा लेंगे हां उसके दौरान आपसे कुछ खर्च भी हो सकते हैं ध्यान रहे अधिकतर तांत्रिक ओझा ढोंगी लालची होते हैं तो आप उनसे बचकर भी रहे अन्यथ वे आपसे झूठ बोलकर पैसे ले सकते हैं इसलिए आप जहां अच्छा तांत्रिक हो वहां पर ही जाए और भूत प्रेत से खुद को उनसे उतारने के लिए कहे। तो वे आपके शरीर से भूत प्रेत से बचा लेंगे।


5. मंत्र सिद्ध करें : 


भूत प्रेत से बचने का सबसे अच्छा है यह है कि आप भूत प्रेत से बचने के लिए किसी एक मंत्र को आप सिद्ध कर लें जिससे आप किसी के शरीर से भूत-प्रेत को उसके शरीर से भगा सकते हैं और भूत प्रेत से आप भी बच सकते हैं यह तरीका सबसे अच्छा है जिससे आप खुद की और दूसरों और अपने परिवार की भूत-प्रेत से रक्षा कर सकेंगे और उनसे खुद को बचा सकते है।

हमारे पूर्वजों के जमाने में मंत्र की शक्ति का उपयोग वर्षों सदियों से होता आ रहा है जिसमें बड़े से बड़े भूत प्रेतो को मत्रों द्वारा ठीक किया जाता था उन मंत्रो में से आप किसी एक मंत्र को सिद्ध कर ले और उसके द्वारा आप भूत प्रेत से बच सकते हैं और दूसरों को बचा सकते है।

भूत प्रेत भगाने का हनुमान मंत्र - भूत प्रेत भगाने का पॉवरफुल हनुमान मंत्र