भूत प्रेत एक ऐसी शक्तियां हैं जो अदृश्य रूप में कार्य करते हैं लोगों को डराती हैं उन्हें परेशान करती हैं और लोग भी उनसे भयभीत होते रहते हैं उनसे डरते रहते हैं हर एक व्यक्ति भूत प्रेत जैसी शक्तियों से अपने जीवन में कभी ना कभी डरा ही होगा है चाहे बहुत उसके सामने हो या ना हो लेकिन आभास होने पर वह तुरंत डर जाता है कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो लोग भूत प्रेत से अधिक डरते हैं या उनके सामने आ जाने पर भयभीत होकर बेहोश भी हो जाते हैं इन्हीं सब समस्याओं का सावधान के लिए आपको हम ऐसे मंत्र बताएंगे जिसके द्वारा आप उस मंत्र का जाप करें जाप मात्र से ही भूत-प्रेत भयभीत होकर तुरंत वहां से भाग जाएंगे यह मंत्र बेहद शक्तिशाली मंत्र है इस मंत्र के नाम से ही भूत प्रेत कांपने लगते हैं और आपको छोड़कर तुरंत वहां से भाग जाएंगे चलिए जानते हैं वह मंत्र कौन सा है जिसके नाम लेते ही भूत प्रेत अपना रास्ता छोड़कर भाग जाते है।
भूत भगाने का बेहद ही शक्तिशाली मंत्र । Powerful mantra to exorcise ghosts
नारायण मंत्र
कृष्णा मंत्र
हनुमान मंत्र
भूत भगाने वाला मंत्र कौन सा है?
यह है शक्तिशाली भूत भगाने का मंत्र ओउम् नमो हनुमते रूद्रावताराय पच्चवदनाय दक्षिणमुखेय करालवदनाय नारसिंहाय सकलभूतप्रेतदमनाय रामदूताय स्वाहा