बच्चों का बुखार माता-पिता के लिए हमेशा चिंता का कारण बनता है। बुखार एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है, जो शरीर के तापमान में असामान्य वृद्धि के रूप में दिखाई देती है। यह शरीर के इम्यून सिस्टम की प्रतिक्रिया होती है, जो वातावण बदलाव के कारण होती है
अचानक सर्दी के आने या अचानक गर्मी के आने से शरीर का संतुलन बिगड़ जाता जिससे जुखाम के साथ बुखार आ जाता है यह बच्चों में अधिकतर बुखार आने देखे जाते है
इस को आप किसी नजदीकी डॉक्टर से भी ठीक किया जा सकता लेकिन जब डॉक्टर से बात न बने तो आप मंत्रो का सहारा ले सकते है और जो बुखार ठीक नहीं हो रहा है इन मंत्रो से ठीक कर सकते है
बच्चों का बुखार क्यों होता है?
बच्चों में बुखार के कई कारण हो सकते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं:
एका का एक मौसम के बदलाव : अचानक सर्दी आने से या अचानक गर्मी आने से अधिकतर बच्चों में बुखार तुरंत आते देखे जाते है
टीकाकरण के बाद बुखार: कभी-कभी बच्चों को टीका लगवाने के बाद बुखार हो सकता है, जो आमतौर पर एक सामान्य प्रतिक्रिया होती है।
ठंडी कमरे या बाहर सोने से भी: बच्चों में जल्दी बुखार का कारण बन जाता है। जिससे शरीर का तापमान संतुलन से बाहर हो जाता है जिससे शरीर में गर्मी सर्दी देकर बुखार आ जाता है
गर्म मौसम में हीट स्ट्रोक: गर्मियों में अधिक गर्मी के कारण बच्चों को बुखार हो सकता है।
वायरल और बैक्टीरिया संक्रमण: बच्चों में वायरल या बैक्टीरिया संक्रमण की वजह से बुखार हो सकता है। जैसे, फ्लू, सर्दी-जुकाम, या गले का इंफेक्शन।
बच्चों के बुखार उतारने का असरदार मंत्र प्रयोग
1. श्री कृष्ण मंत्र
श्री कृष्ण बलभद्रश्व प्रद्यम्म अनिरुद्ध च।
उषा स्मरण मात्रेण ज्वरव्याधि विमुच्यते ॥
इस मंत्र को सादे सफेद कागज पर लिखकर धूप-दीप दिखाकर बच्चों के गले में धारण करने से ज्वर नष्ट हो जाता है। इस मंत्र का जाप करते रहने से भी ज्वर दूर हो जाता है।
2. महादेव मंत्र
ॐ नमो अजयपाल की दुहाई जो ज्वर रहे अमुक
पिण्डे तो महादेव की दुहाई फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा।
ज्वर से पीड़ित बालक को उक्त मंत्र से सात बार झाड़ा देने से ज्वर मिट जाता हैं।
3. विष्णु मंत्र
ॐ हीं हां रीं रां विष्णु -शक्तये नम:। ॐ नमो भगवती विष्णुशक्तिमेनां ॐ हर हर, नय नय, पच पच, मथ मथ, उत्सादय, दूरे कुरु स्वाहा! हिमवन्तं गच्छ जीव, सः सः सः चन्द्रमण्डलं गतोऽसि स्वाहा !
उपर्युक्त मंत्र को ग्रहण अथवा होली पर सिद्ध कर लें। इसके बाद इस मंत्र को पढ़कर ज्वर से ग्रस्त बालक को झाड़ा लगाने से बुखार उतर जाता है
आप अपने बच्चों के शरीर से मंत्रो के द्वारा बुखार उतारने का प्रयास कर रहे हो तो आपके लिए सबसे अच्छा और उत्तम यह तरीका होगा कि आप अपने नजदीकी किसी ऐसे व्यक्ति को पकड़े जिसने मंत्र को पहले ही सिद्ध किया हो और मत्रों के द्वारा बुखार उतारता हो आप अपने बच्चों को लेकर उनके पास जाएं और शरीर से बुखार उतरवा सकते हैं
यह तरीका सबसे आसान और सुलभ है अगर आप किसी मंत्र को पढ़कर या खुद से उतारने का प्रयास करते हैं तो यह मंत्र काम करेगा या नहीं करेगा यह आपके ऊपर हो जाता है लेकिन आप किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाते हैं जिसने पहले ही मंत्र को सिद्ध कर लिया है तो बुखार उतारने का 100% होता है कि बुखार उतर जाएगा किसी भी मंत्र को एक्टिवेट करने के लिए गुरु की आवश्यकता पड़ती है तभी मंत्र अच्छे से काम करते है। क्यों की मंत्र विश्वाश पर कार्य करते है गुरु ही मंत्र पर बिस्वास दिला सकते है।