अन्यथा वह आपको बीमार और अस्वस्थ कर घर का बुरा हाल कर देगी अगर आपके घर में साया पहले से ही मौजूद है तो कुछ लक्षण हम आपको बताएंगे और उसे कैसे हटाना है वह तरीका भी बताएंगे चलिए उस तरीकों को जल्दी से जानते हैं और घर में साया है तो क्या करना है वह तरीका भी।
घर में साया होने के लक्षण।
अगर आपके घर में किसी भी प्रकार की बुरी साया प्रवेश कर चुकी है या पहले से ही वह आपके घर में है तो उसे पहले आपको पहचानना पड़ेगा कि वह बुरी साया आपके घर में है या कि नहीं तभी आप उसको अपने घर से निकाल सकते हैं ।
उससे बच सकते हैं और आपको उसके बारे में पता होना चाहिए तभी आप कुछ करेंगे। इसके लिए आपको पहले अगर आपके घर में बुरी साया है तो वह क्या लक्षण दिखाएंगे पहले यह जाने क्योंकि कोई भी नेगेटिव शक्ति जब आपके घर में आपके ऊपर आएगी तो वह आपको दिखाई नहीं देगी इसी कारण वस उनको पहचानना कठिन हो जाता है इसीलिए बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी उनको पहचानने में असमर्थ हो जाते हैं घर में साया होने के लक्षण।
- घर के किसी सदस्य पर किसी भी प्रकार की बीमारी का हो जाना।
- वह बीमारी दवा से ठीक नहीं होना।
- बीमारी एक सदस्य से दूसरे सदस्य पर हो जाना और वह बीमारी ठीक नहीं होना।
- सोते समय रात में भयानक डरावने भूत प्रेतो मंदिर के सपने दिखाई देना।
- घर के सभी लोगों का दिमाग बिगड़ना गुस्सा आना टेंशन छाए रहना।
- बातों बातों पर गुस्सा कर लेना।
- घर में साया होने पर घर में और अशांति छाने लगती है।
- घर से भागने पराने के विचार आना।
- बिना कारण ही आंखों से आंसू निकलना रोने लगना।
- जिसके ऊपर साया होगी वह टेंशन चिंता में रहने उसका मन उदास रहेगा।
- घर में साया होने पर लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगेंगे।
- जिसके ऊपर साया होती है उसका हाथ पैर अकड़ जाता है आंखें लाल हो जाती हैं आंख से आंसू बहने लगता है
यह कुछ है लक्षण बताते हैं कि आपके घर में आया मौजूद है और आपको इनसे बचने के लिए तुरंत यह काम करना चाहिए अन्यथा वे आपको परेशान करती रहेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा और आप सोचते रहेंगे कि यह सब यूं हो रहा है
लेकिन हर एक चीज होने का एक कारण होता है और वह कारण यही नेगेटिव शक्तियां होती हैं जो आपको परेशान करती हैं इसीलिए अपने परिवार और घर को बचाने के लिए यह तरीका अपनाएं यह तरीका रियल में काम करने वाला तरीका है इसी तरीके से इन सब नेगेटिव शक्तियों को दूर किया जाता है
घर में साया हो तो तुरंत इन्हें घर से हटाए भगाए का प्रयास करे।
घर में साया आपके इन लक्षणों से आप पहचान जाते हैं कि आपके घर में साया है तो आप इसे तुरंत हटाने का प्रयास करना चाहिए अन्यथा वे आपको क्षति पहुंचाएंगे आपको बीमार कर देगी अधिकतर 80% मामलों में बुरी आत्माएं साया केवल व्यक्तियों को बीमार करती हैं
यह आप बात ध्यान रखें आपके शरीर में आएंगे तो वह दिखाई नहीं देंगे ना आपसे बात करेंगे वह केवल आपको बीमार ही करेंगे इसीलिए इनको पहचान थोड़ा कठिन हो जाता है कि यह कोई बीमारी है या बुरी साया है अगर कोई बुरी साया हे तो वह बीमारी ठीक नहीं होती होगी और वह लंबे समय से होगी इसका यही पहचान है
अब अपने घर से बुरी साया को पहचान लिया है अब आप इसे हटाने भगाने का जुगाड़ लगाए।
1. तुरंत घर में सिद्ध पुरुष को बुलाए :
घर से सैया को भगाने उसे हटाने के लिए आप तुरंत अपने नजदीकी किसी सिद्ध पुरुष को बुलाने का कष्ट करें जो भूत-प्रेत जैसी नेगेटिव शक्तियों को दूर करता हो उन्हें पकड़ता हो और घरों से हटाता हो उनको बुलाएं और अपने घर को दिखाएं और उन्हें कहें कि हमारे घर में बुरी साया है
आप हमारे घर से साया को हटाने का कष्ट करें वे आपके घर से उस बुरी शक्ति को अपने शक्ति के द्वारा उस बुरी साया को आपके घर से हटा देंगे यह तरीका रियल तरीका है इसी तरीके के द्वारा बुरी साया को घर से हटाया जाता है यही तरीका समाज में काम आता है बाकी अन्य तरीका खुद से भूत प्रेतो को भगाने का प्रयास करेंगे तो सब असफल हो जाएगा क्योंकि भूत-प्रेत अदृश्य आत्माएं हैं
उन्हें आप देख नहीं सकते ना उनसे बात कर सकते हैं बात जब आती है उन्हें पकड़ने की तो आप ऐसा नहीं कर सकते उनको पकड़ने के लिए केवल सिद्ध पुरुष यह शक्तियां ही काम आएगी और आपके पास शक्तियां होती नहीं है इसलिए आपको सिद्ध पुरुष को बुलाना पड़ता है यही एक तरीका है
2. ओझा या तांत्रिक को घर पर बुलाए :
घर से बुरी साया को तुरंत हटाने के लिए आप तुरंत किसी नजदीकी ओझा या तांत्रिक को अपने घर में बुलाएं और उनसे कहीं की आप मेरे घर से इस बुरी आत्मा साया को हटाने का कष्ट करें वे तुरंत आपके घर से कुछ ही घंटा मिनट में आपके परिवार से उस बुरी साया आत्मा को हटा देंगे क्योंकि उनके लिए यह सब करना आसान होता है
क्योंकि वह भूत प्रेतो को पकड़ना उन्हें दूर करना उनका काम होता है क्योंकि उनके पास प्रेत पकड़ने की शक्तियां होती हैं इसी कारण वह भूत-प्रेत जैसी नेगेटिव शक्तियों को दूर करते हैं जब वह आपके घर से भूत प्रेत को दूर कर देंगे तब आपका पूरा परिवार स्वस्थ शांति से हो जाएगा और आप उस बुरी साया से बच जाएंगे।
बुरी आत्माओं साया से बचने का यही रियल तरीका है जिसके द्वारा भूत प्रेत जैसी नेगेटिव शक्तियों को दूर किया जाता है उन्हें पकड़ा जाता है और आप खुद से भूत प्रेतो को पकड़ने या भगाने का प्रयास न करें क्योंकि आपके सभी प्रयास विफल हो जाएंगे क्योंकि इनको पकड़ने के लिए शक्तियों की आवश्यकता पड़ती है और आपके पास ऐसी कोई शक्ति नहीं है
जिसके द्वारा आप उन्हें पकड़ सके इसलिए आपको इन तांत्रिक ओझा को बुलाना आपके लिए जरूरी हो जाता है जैसे बुखार आने पर doctor के पास जाते हैं वैसे ही एक साया के घर में आ जाने के बाद हमें किसी तांत्रिक के पास जाना पड़ता है यही है भूत प्रेत से बचने का रियल तरीका है।
Read more
- 18 लक्षण बताते है की आपके घर में प्रेत बाधा की समस्या है
- शरीर में से भूत निकालने के बेस्ट 5 तरीके
- घर की बाधा दूर करने का 4 (Real) असली उपाय
- ऊपरी प्रेत बाधा चक्कर के लक्षण और उपाय दूर करने का आसान तरीका
निष्कर्ष :
आज आपने जाना कि अगर आपके घर में साया हो तो आपको क्या करना चाहिए पहले आपको अपने घर में साया है तो उनको पहचानना चाहिए कि वह आया है भी या नहीं जब आप उसे पहचान लेते हैं
तो आप अब उन्हें अपने घर परिवार से दूर करने का प्रयास करना चाहिए। उन्हें भगाने का प्रयास करना चाहिए अन्यथा उन्हें आप घर से नहीं हटाएंगे नहीं भगाएंगे तो आपको वे परेशान करते रहेंगे इसलिए इनको भगाना आवश्यक पड़ जाता है ऐसे ही किसी भी प्रकार के समस्या अगर आपको है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताइए हम आपकी सदा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं अपना ख्याल रखे खुशी से रहे,👍Ok