आधा सिर दर्द का टोटका आधे सिर में दर्द की समस्या अधिकतर लोगों में देखी जाती है यह समस्या सामान्य से लेकर बड़ी भी होती है लेकिन अधिकतर आधे से की समस्या दैनिक जीवन में गलत आचरण और गलत तरीके से सोच विचार खानपान अधिक ओवर थिंकिंग करने से व्यक्ति के सर में दर्द जैसी समस्याएं आने लगती है इससे भी लोग बहुत परेशान रहने लगते हैं
आधे सिर दर्द की समस्याएं व्यक्ति के आगे वाले भाग में देखी जाती है जिससे वह परेशान रहते हैं सर में अधिक तेजी से दर्द पीड़ा घबराहट बेचैनी महसूस होता है जिस काम करने में किसी भी प्रकार से मन नहीं लगता और आप अपने सर से परेशान हो जाते हैं
और दिमाग में nagetive विचार अधिक आने लगते है और आप पूरी तरह अशांत हो जाते है।
आज हम आपके लिए पौराणिक प्राचीन टोटका मंत्र लाए हैं जिसके द्वारा आप इन टोटके मंत्र झाड़ के द्वारा अपने आधे सिर दर्द जैसी समस्याओं को आप आसानी से दूर कर सकते हैं यह मंत्र बेहद ही शक्तिशाली प्रभावी तरह से कार्य करते हैं यह प्राचीन मंत्रो में से एक है जो आपके आधे सिर दर्द की समस्याओं को दूर करेगा।
यह मंत्र बेहद ही शक्तिशाली हैं इसे करने के लिए आपको इस आर्टिकल में बताए गए नियम तरीकों को अवश्य पढ़ ले उसके बाद ही इनका उपयोग करें। मंत्र जिस प्रकार बताया जा रहा है आप इसी प्रकार उसे करें तभी आपके ऊपर इसका असर दिखते हैं चलिए टोटके मंत्र जानते
आधा सिर दर्द-नाशक टोटका
सूर्योदय के साथ ही आधे सिर में सिरदर्द कितना असहनीय होता है, इसे भुक्तभोगी ही जानते हैं। प्रात:काल चौराहे पर बिना किसी के टोके दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके गुड़ की डली दाँत से काटकर फेंकने से आधा सिर का दर्द चला जाता है।
आधा सिर का दर्द दूर करने के लिए टोटका
यदि किसी के सारे या आधे सर में दर्द हो रहा हो ओर दर्द के मारे बड़ा परेशान हो रहा हो, किसी दवा से अच्छा न हो रहा हो तो ऐसी हालत में इस अमल से लाभ उठाना चाहिये। यह वह अमल है जो इस रोग के लिये बड़ा कार आमद है। अमल यह है-
बोलते हुवे करे
काला किलवा कलसरा कजली बन जाए उठो अहमद बाल कदो सर का दर्द दूर हो जाए।
शहादत की उंगली और अंगूठे से पेशानी को थामो और दूर से दोनों उंगलियों को धीरे-धीरे दबाते हुए इतना पास लाओ कि माथे के बीच आकर मिल जायें। इसी तरह सात बार करो; अमल खत्म हो जाने के बाद तीन बार फूँक मार दो, दर्द फौरन बन्द हो जायेगा।
आधा सिर दर्द दूर करने का मंत्र
ॐ नमो आदेश गुरु का। केश में कपाल कपाल में भेजा। भेजा में कीड़ा न करे पोड़ा। कंचन की हैनी रूपे का हथौड़ा। पिता ईश्वर माड़ इन श्रापे । को गोरखनाथ तोड़े । शब्द सांचा पिण्ड कांचा फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा।
किसी भी शुभ योग वाले रविवार या मंगलवार अथवा अमावस्या से शुरू करके इकतीस दिनों तक प्रतिदिन एक सो आठ बार मन्त्र जपें और इक्यावन बार मन्त्र की लोबान से आहुति देने से मन्त्र सिद्ध हो जाता है। प्रयोग करते समय इक्यावन बार मन्त्रोच्चारण करते हुए सिर पर सात बार फूँक मारने से सिरदर्द मिट जाता है।
सिर दर्द का मंत्र
1. हजार घर वाले एक घर खाय, आगे चले तो पीछे जाय, फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा।
रोगी के मस्तक को हाथ से पकड़कर सात बार उपरोक्त मन्त्र का उच्चारण करते हुए फूंकें तो सिर का दर्द समाप्त हो जाता है।
2. लंका में बैठ के माथ हिलावे हनुमन्त। सो देखि राक्षॉऐगगण पराय दुरन्त। बैठी सीता देवी अशोक बन में। देखि हनुमान की आनन्द भई मन में॥ गई उर विषाद देवा स्थिर दरशाय। आदेश कामाख्या हारिदासी चण्डी की दुहाई
सिर पर हाथ रखकर उपरोक्त मंत्र का सात बात उच्चारण कर फूंकने से सिर का दर्द समाप्त होता है।
सिर पीड़ा दर्द झाड़ने का मंत्र
सहस्त्र घर घाले एक घर खाय, आगे चले तो पीछे जाय, मन्त्र कांचा ना फुरो वाचा।
21000 बार जपकर दीपावली या होली पर सिद्ध कर ले। फिर जब सिर का कोई रोगी आये तो उपरोक्त मन्त्र पढ़कर उसके मस्तक को हाथ से पकड़कर फूँक मारे तो मस्तक की केसी भी पीड़ा हो, शान्त हो जाती हैं। समलबाई भी इसी मन्त्र से झारा जाता है।
सिर की पीड़ा दूर करने का मंत्र
लड्ढ़ा में बेठ के, माथ हिलावे हनुमनत। सो देखि के, राक्षस-गण पराय दूरन्त। बेठी सीता देवी, अशोक -वन में। देखि हनुमान को, आनन्द भई मन में। गई उर विषाद, देवी स्थिर दरशाय। 'अमुक' के सिर, व्यथा पराय। “अमुक' के नहीं, कछू पीर, नहिं कछु भार। आदेश कामाख्या हरि दासी चण्डी की दुहाई।
सिर की पीड़ा से पीड़ित व्यक्ति को दक्षिण की ओर मुख करके बेठा दे। सिर को अपने हाथ से पकड़ कर मन्त्रोच्चारण करते हुए झाड़े। 'अमुक' के स्थान पर रोगी का नाम ले।
निस्कर्ष -
आधा सिर दर्द दूर करने के लिए बताए गए टोटके का आप इस्तेमाल करके आसानी से दूर कर सकते हैं यह बेहद ही प्रभावशाली टोटका मंत्र है जो आपके सिर दर्द की समस्याओं को तुरंत छुटकारा दिलाने में सहायता करेगा और आप पूरी तरह चंगा हो जाएंगे टोटका मंत्र पहले से उपयोग किए जाने वाले प्राचीन विधियां हैं जिसके द्वारा पहले समय से ही इनका उपयोग होता आ रहा है जो लोगों के अनेको प्रकार के बीमारो को ठीक करने की प्रथा पहले से ही चली आ रही है इनके द्वारा हर एक प्रकार की समस्याओं का निदान टोटके मंत्र द्वारा किया जाता था और आज भी उनका प्रयोग होता आ रहा है और होता रहेगा आज आपने जाना की कैसे आधा सिर दर्द की समस्याओं को दूर करते हैं धन्यवाद !
आधा सिर दर्द का मंत्र
मंत्र है : हजार घर वाले एक घर खाय, आगे चले तो पीछे जाय, फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा। रोगी के मस्तक को हाथ से पकड़कर सात बार उपरोक्त मन्त्र का उच्चारण करते हुए फूंकें तो आधा सिर का दर्द समाप्त हो जाता है।