ऊपरी बाधा चक्कर से ग्रसित व्यक्ति बिना कारण ही हंसना रोना आंखें लाल कर लेना जैसे लक्षण बताते हैं कि व्यक्ति भूत प्रेत से ग्रसित व्यक्ति है अधिकतर मामलों में देखा जाता है कि जिनके ऊपर ऊपरी बाधा होती है उनके शरीर में अनेकों प्रकार के समस्याएं देखी जाती है जैसे सर दर्द मानसिक रूप से परेशान नींद ना आना रात में डरावने सपने आना किसी भी काम में मन का न लगना शरीर में किसी भी अंग में दर्द बीमारी का आ जाना घर में कंगाली की और बढ़ते रहना इसे कह सकते है की आपके घर परिवार में ऊपरी बाधा की समस्या है। 


इसको आप जितना जल्दी दूर कर देंगे आपके लिए उतना ही अच्छा होता है अन्यथा आपको पूरी तरह कंगाल और बीमारियों में डालकर आपको कमजोर असहाय बना देंगे. और आपको पता भी नहीं चलेगा कि यह कैसे हो रहा है. और आप दवाइयां करते ही रह जाएंगे. और आपको पता भी नहीं चलेगा की आपके शरीर में प्रेत बाधा है. इन लक्षणों को देखकर इन्हें आप एंड देखा ना करने की कोशिश करें अन्यथा वे आपको पूरी तरह कंगाल बीमारियों में डालकर आपको बर्बाद कर सकते हैं इसीलिए आज हम आपको ऐसे ही ऊपरी आधा के लक्षण बताएंगे और इसे कैसे दूर करना है इसका तरीका भी हम आपको बताएंगे जिसके द्वारा आप इन लक्षणों के द्वारा उन्हें पकड़ कर इन तरीकों से आप उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने परिवार को इन बुरी शक्तियों से बचा सकते है।


ऊपरी बाधा, चक्कर के लक्षण और संकेत

 

ऊपरी बाधा के लक्षण,प्रेत बाधा के लक्षण,ऊपरी चक्कर के लक्षण,प्रेत बाधा के संकेत,

ऊपरी बाधा चक्कर के लक्षण कुछ इस प्रकार व्यक्ति में देखे जाते हैं जिन लोगों में ऊपरी बाधा होती है उनका सिर भारी होना मन अशांत रहना रात में डरावने सपने आना अधिक गुस्सा करना छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा कर लेना किसी के ऊपर हाथ उठा देना बातों बातों में आंखें लाल कर लेना घर से भागने पराने जैसी विचार आना जैसी समस्याएं आने पर ऊपरी बाधा के लक्षण साफ व्यक्ति में देखे जा सकते हैं यह लक्षण यह बताते हैं कि व्यक्ति के ऊपर प्रेत बाधा की समस्या आ चुकी है क्योंकि यह लक्षण किसी सामान्य व्यक्ति का नहीं होता है यह लक्षण केवल भूत प्रेत बाधा से युक्त व्यक्ति के ही होते हैं अन्य और लक्षण से आप इन्हें पहचान सकते हैं जैसे


  • बिना कारण ही शरीर में बीमारी का हो जाना।
  • सिर मस्तिष्क अधिक भारी होना।
  • मस्तिष्क में बिना कारण ही अधिक निगेटिव विचार आना जिससे सर में दर्द जैसी समस्या का आ जाना।
  • रात में सोते समय भूत प्रेत को देखना।
  • रात में नींद ना आने की समस्या होना।
  • शरीर में किसी भी प्रकार की एक बीमारी का होना दावा करने पर ठीक नहीं होना।
  • शरीर के किसी अंग में घाव होना फुंसी होना दर्द होना जैसे लक्षण दिखना और दावा करने पर ठीक नहीं होना 
  • शरीर में घबराहट बेचैनी कमजोरी सा लगना।
  • पागलों जैसी हरकतें करना।
  • बिना कारण ही हंसना रोना। 
  • बिना कारण ही मस्तिष्क में चक्कर घुमठा आना शरीर में कमजोरी का हो जाना।
  • मन उदास अशांत रहना।
  • किसी के ऊपर अधिक गुस्सा करना मन मुटाव करना
  • घर से भागने पराने के विचार आना।


यह खास लक्षण आपके शरीर में बताते हैं कि आपके ऊपर प्रेत बाधा है इन लक्षणों से आप आसानी से इन प्रेत बाधाओं चक्कर को पकड़ सकते हैं 


Read more

ऊपरी बाधा क्या होती है और कैसे किसी के शरीर में आती है


जो व्यक्ति मरने के बाद उनकी मोक्ष नहीं होती है तो वे मृत्यु लोक में आत्मा के रूप में व्यक्ति के आसपास वातावरण में मौजूद होते हैं जो किसी के भी आंखों से दिखाई नहीं देते हैं क्योंकि उनमें किसी भी प्रकार का देखने युक्त पंच तत्व नहीं विद्यमान होता है क्योंकि पंच तत्वों से बना शरीर उनका अग्नि में जल चुका होता है केवल उनकी ना देखने युक्त आत्मा शरीर बचता है वे ही भूत प्रेत कहे जाते हैं।


जब इन भूत प्रेतो को कोई तांत्रिक ओझा किसी के ऊपर इन भूत प्रेतो को आपके शरीर के ऊपर आपको मारने परेशान करने के लिए आपके ऊपर भूत प्रेतो को भेज देता है तब वह भूत-प्रेत व्यक्ति के पास आकर आपको परेशान बीमारियों में डालकर आपको परेशान करते हैं यह पूरी प्रक्रिया ऊपरी बाधा कहलाती है 


ऊपरी बाधा मैं कोई तांत्रिक ओझा किसी के ऊपर भूत प्रेत को कर देता है तब वह व्यक्ति भूत प्रेत से ग्रसित हो जाता है जिसके कारण उसका स्वास्थ्य बिगड़ जाता है और वह अजीबो प्रकार के हरकतें करने लगता है और किसी को समझ नहीं आता कि यह क्या हो रहा है क्योंकि अदृश्य आत्माएं व्यक्ति को परेशान करती हैं और किसी को दिखाई नहीं देती हैं इसी कारण किसी को समझ नहीं आता कि यह क्या हो रहा है लेकिन इनको लक्षण के द्वारा इन्हें पहचाना जा सकता है क्योंकि आप इन्हें अपनी आंखों से देख नहीं सकते लेकिन इनके लक्षण द्वारा इन्हें आप पहचान सकते हैं बस इतना ही इन्हें पकड़ने का एक रास्ता होता है इसके अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं है जिसे आप इन्हें पकड़ सके इसीलिए वे खतरनाक हो जाते हैं 


भूत प्रेत किसी के शरीर में कैसे आते हैं


किसी तांत्रिक ओझा आपके ऊपर भूत प्रेतो को आपको मारने या परेशान करने के लिए आपके ऊपर कर देते हैं तभी भूत प्रेत आपके शरीर में चले आते हैं

आपके किसी दुश्मन या जलन के कारण किसी तांत्रिक के द्वारा आपके ऊपर भूत प्रेत करवा दिया हो तब आपके शरीर में भूत-प्रेत आ जाते हैं

जिसके घर में भूत प्रेत होते हैं उनके घर के भूत प्रेत ही उन्हें परेशान करते हैं जिसके कारण आपके शरीर में भूत प्रेत आ जाते हैं जिसके कारण आपको वह परेशान करते हैं

कहीं आप घूमने जाते हैं तब कुछ भूत-प्रेत आपको पकड़ लेते हैं तब वह आपके शरीर में आ जाते हैं

रोड या रास्ते पर किसी ने भूत प्रेत कर दिया हो और आप उसके सामने आ जाते हैं या भूत प्रेत में मारे गए पैसे को उठा लेते हैं तब वह भूत प्रेत आपके शरीर में आ जाते हैं


ऊपरी भूत प्रेत बाधा ,चक्कर दूर करने का उपाय तरीका

ऊपरी बाधा दूर करने का तरीका उपाय,ऊपरी चक्कर दूर करने का उपाय,भूत प्रेत निवारण,प्रेत बाधा से मुक्ति,
 Photo is ogadbabagausevasansthanash


ऊपरी बाधा और चक्कर जैसी नेगेटिव बुरी शक्तियों से बचने के लिए आप इन तरीकों को उपाय से आप खुद को बचा सकते हैं और इसे आप मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आप अपने नजदीकी किसी तांत्रिक ओझा के पास ऊपरी बाधा से ग्रसित व्यक्ति को लेकर जाएं और तांत्रिक से उसके ऊपर से ऊपरी बाधा को दूर करने के लिए प्रार्थना करें. और वह तांत्रिक ऊपरी बाधा चक्कर से ग्रसित व्यक्ति के शरीर से भूत प्रेत को दूर कर देगा। और आप पूरी तरह स्वस्थ चंगा हो जाएंगे।


दूसरा तरीका है कि आप अपने नजदीकी जिसने मंत्र सिद्ध किया हो जो मत्रों के द्वारा भूत प्रेत जैसे बाधाओं को दूर करता हो आप उनके पास जाएं और वह आपके शरीर से ऊपरी बाधा चक्कर जैसी नेगेटिव शक्तियों से आपको भी मंत्र के द्वारा दूर कर देंगे और आप पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।

महत्वपूर्ण बातें

भूत प्रेत एक अदृश्य आत्माएं होती हैं जो किसी के भी आंखों से दिखाई नहीं दे सकती हैं जिनको दूर करना सामान्य व्यक्तियों के वश में नहीं होता है इनको दूर करने के लिए तांत्रिक ओझा मंत्र सिद्ध वाले के द्वारा ही इन सबसे निजात पाया जा सकता है जैसे एक डॉक्टर बुखार आने पर बीमारियों को दवाइयां द्वारा ठीक करता है उसी प्रकार है एक तांत्रिक ओझा भूत प्रेत चुड़ैल डायन जैसी नकारात्मक शक्तियों से आपको बचाता है और वही व्यक्ति प्रेत बाधा से आपको बचा सकता है क्योंकि भूत प्रेत को भगाने उसे मारने उसे बांधने की शक्ति उससे बात करने की शक्ति उसके पास होती है और आपके पास ऐसी किसी भी प्रकार की शक्ति नहीं होती है जिसके द्वारा आप भूत प्रेतो से बात कर सके उन्हें भगा सकते इसी कारण आप उनकी सहायता आपको लेनी ही पड़ेगी इसलिए सबसे आसान तरीका है क्योंकि आप उनसे से भूत प्रेत बाधाओं चक्करो को उन्हीं से दूर कर सकते है।

भूत प्रेत बाधाओं को दूर करने के लिए आप खुद से प्रयास करेंगे तो कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि आपके द्वारा किए गए प्रयास है पूरी तरह विफल हो जाएगा वही तरीका आप एक तांत्रिक ओझा से पूछने के बाद करेंगे तो वह पूरी तरह काम करेगा लेकिन अपने मन के हिसाब से भूत प्रेतो को दूर करने के लिए करेंगे तो भूत को आप आसानी से भाग सपने में असमर्थ है हो जाएंगे।