क्या आपके बच्चे के दांत निकलने की प्रक्रिया उसे परेशान कर रही है? क्या आप रात-रात भर उसके रोने और चिड़चिड़ेपन से चिंतित हैं? बच्चों के दांत निकलना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन यह शिशु और माता-पिता दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है। दर्द, बेचैनी और नींद की कमी जैसी समस्याएं इस दौरान आम हैं। 


लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुराने जमाने के टोटके और घरेलू नुस्खे इस परेशानी को कम करने में चमत्कार कर सकते हैं? इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों के दांत निकलने के आसान और प्रभावी टोटके बताएंगे, जो न सिर्फ प्राकृतिक हैं 


बल्कि आपके बच्चे को तुरंत राहत भी दे सकते हैं। तो आइए, इन आजमाए हुए उपायों को जानें और अपने नन्हे मुन्ने को खुशहाल बनाएं - पूरा लेख पढ़ने के लिए तैयार हो जाइए


बच्चों के दांत निकलना का टोटका,दांत के टोटके,बच्चों के दांत निकालने घरेलू तरीके,बच्चों के दांत जल्दी कैसे निकाले जाते हैं,

1. एक तांबे के ताबीज में पत्थरचूर की जड़ भर कर उसे लाल डोरे में बांध कर बच्चे के गले में लटका दे। इससे बच्चे के दाँत निकलने में हरे-पीले दस्तों आदि का कष्ट नहीं होगा। 


2. सीपियों की माला बच्चे के गले में पहिनाने से दाँत आसानी से निकल आते हैं। 


3. लोहे अथवा ताँबे का कड़ा बालक के हाथ या पर में पहनाने से दाँत सरलता से निकल आते हैं और दृष्टिदोष---नजर नहीं लगने पाती। 


4 . छछून्दर का ओंठ बालक के गले में लटकाने से सुख से दाँत निकल आते हैं।


 5.  सम्भालू की जड़ गले में बाँध देने से भी दाँत निकलते समय कोई कष्ट नहीं होता।


 6 . सिरस के बीजों को धागे में पिरोकर माला बनाये और उसे शिशु के गले में पहना दे, माला बच्चे की छाती को छूती हुई रहनी चाहिये। इस उपाय से बड़ी सुगमता से दाँत निकल आते हैं। 


7. पूरब दिशा में उपजी हुई सफेद सम्भालू की जड़ बालक के गले में बाँधने से बालकों के दाँत उगने के समय की पीड़ादि रोग नष्ट होते हैं। 


8. कपूर की चकत्तियों की माला पहिनाने से दाँत आसानी से निकल आते हैं।


9. जब बच्चों के दाँत निकलने का वक्त होता है तो उस वक्त उन्हें बड़ी तकलीफ

होतीं हैं। इस तकलीफ की वजह से कई बच्चे तो मर भी जाते हैं। इस तकलीफ से बच्चों को बचाने के लिए यह करना चाहिये। हाथी दाँत का अगर कोई टुकड़ा मिल जाये तो उसे बच्चे के गले में डाल दे।

ऐसा करने से दाँत आसानी से निकल जायेंगे और बच्चा तकलीफ से बचा रहेगा।