खांसी - एक ऐसी परेशानी जो कभी भी, कहीं भी आपको घेर सकती है। मौसम का बदलाव हो, ठंडी हवा का झोंका, या फिर धूल-एलर्जी का असर, खांसी शुरू होते ही दिन का चैन और रात की नींद गायब! 


लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में ही छुपे हैं कुछ ऐसे जादुई टोटके, जो खांसी को पल भर में शांत कर सकते हैं? "खांसी का टोटका" की इस खोज में हम लेकर आए हैं आपके लिए वो देसी नुस्खे, जो न सिर्फ आसान हैं बल्कि असरदार भी। चलिए खांसी के टोटके जानते है।


खांसी को दूर करने के लिए यह 6 खास टोटके

खांसी का टोटका,खांसी का टोटका बताइए,खांसी का टोटका in hindi,खांसी दूर करने घरेलू उपाय,


1. कटेली, लौंग तथा नागकेशर के चूर्ण में मधु मिलाकर देने से पाँचों किस्म की खाँसी दूर हो जाती है।


 2.  काकड़ा सींगी तथा मूली के बीजों को पीसकर चूर्ण बनाकर उसमें घी एवं मधु मिलाकर खिलाने से भयंकर खाँसी दूर हो जाती हैं। 


3.  खाँसी एवं श्वास रोग में बंसलोचन चूर्ण को शहद के साथ चटाने से भी लाभ होता है।


4.  बायबिडंग (भाभीरंग) के चूर्ण या पोहकरमूल तथा छोटे सहिजन के फल के चूर्ण या मृषापर्णी के चूर्ण को मधु के साथ चटाने से व्यक्ति कृमिरोग से मुक्त हो जाता हैं। 


5.  पोहकरमूल, अतीस, काकड़ासींगी, पीपल तथा जवासा के चूर्ण को मधु में मिलाकर देने से बालकों की पाँचों तरह की खाँसी दूर हो जाती है। 


6.  नागरमोथा, अतीस, अडूसा, पीपल एवं काकड़ासिंगी के रस को मधु मिलाकर देने से बालकों की तीत्र हुई पाँचों तरह की खाँसी दूर हो जाती है।