किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिल रही जहां-जहां कार्य कर रहे है उसमें हर जगह हानी हो रही है ऐसी समस्याओं के लिए हमारे हिंदू धर्म के किताबों में इनका समाधान मंत्रो द्वारा किया गया है इस हनुमत सर्वसिद्धि मंत्र के द्वारा किसी भी कार्य को करने से पहले इस मंत्र का जाप करने से वह कार्य सिद्ध हो जाता है और उसमें जल्दी सफलता मिलती है यह मंत्र साबर मंत्र का बेहद ही कारगर शक्तिशाली मंत्र है यह मंत्र कैसे जाप करना है कैसे इसको जागृत करना है और आप कैसे इसे सिद्ध करेंगे इसका उपयोग करना सीखे आगे।
सर्वसिद्धि हनुमान मंत्र
पीर बजरंगी। राम-लक्ष्मण के संगी।। जहाँ-जहाँ जायें। फतह के डंके बजायें।। दुहाई माता। अंजनी की आन।।
सर्वसिद्धि हनुमान मंत्र को सिद्ध करने का तरीका
ग्रहणकाल में श्री हनुमान विषयक सभी नियमों का पालन करते हुए अनगिनत जप करने से यह मंत्र सिद्ध होगा, फिर आवश्यकता के समय जब आपको किसी से अपना कोई कार्य करवाना हो तब कार्य प्रारम्भ करने से पहले या अभिलषित व्यक्ति के पास जाते समय इस मंत्र को जपते हुए जायें तो कार्य की सिद्धि होगी।
विशेष बाते।
किसी भी मंत्र को जागृत या सिद्ध करने के लिए किसी गुरु की आवश्यकता पड़ती है बिना गुरु के किसी भी मंत्र को जागृत करने से आपके ऊपर बुरा प्रभाव भी आपके ऊपर पड़ सकता हैं इसीलिए आपको जितना हो सके किसी गुरु के पास जाकर इस मंत्र को बताएं और उनसे इस मंत्र को जागृत कराने का अनुरोध करें और वह आपको इस मंत्र को जल्दी सिद्ध करने का ज्ञान प्रदान करेंगे। नए लोगो को मंत्र सिद्ध करने के दौरान कुछ घटनाएं साधक के साथ घटती हैं तो वे उससे घबरा जाते हैं इसके कारण उन्हें तरह-तरह की समस्याएं उन्हें घेर लेती हैं और वह उसमें फंस जाते हैं इसीलिए किसी भी मंत्र को जागृत करने के लिए गुरु की आवश्यकता पड़ती है